- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा

MEJA(24Nov,JNN): क्षेत्र के जेवनियां गांव में मंगलवार की शाम को मकान के स्लेप की ढलाई के दौरान करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे एसडीएम मेजा आशीष मिश्र ने मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाये जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।

मकान के स्लेप की ढलाई कर रहा था

जेवनिया गांव निवासी इंद्रजीत (25) पुत्र साहेब लाल पेशे से मजदूर है। मंगलवार की शाम को वह गांव के ही मकान के स्लेप की ढलाई में मजदूरी का काम कर रहा था। स्लेप डालने के दौरान लोहे की एक सरिया बगल से गये ग्यारह हजार वोल्ट के तार से छू गई। जिस कारण करंट की चपेट में आने से इंद्रजीत की मौके पर मौत हो गई।

Posted By: Inextlive