- आईनेक्स्ट रीडर ने लोहिया समग्र ग्राम में विकास कार्यो की खोली पोल

- उद्घाटन के एक माह के भीतर ही उखड़ गई सड़क, बिखर गई गिट्टियां

आईनेक्स्ट रीडर ने लोहिया समग्र ग्राम में विकास कार्यो की खोली पोल

- उद्घाटन के एक माह के भीतर ही उखड़ गई सड़क, बिखर गई गिट्टियां

PHOOLPUR (21 Feb):

PHOOLPUR (21 Feb):

विकास कार्यो में किस कदर लूट खसोट मची है, इसका ताजा उदाहरण फूलपुर तहसील के कुसेहटा गांव में देखने को मिल जाएगा। लोहिया समग्र ग्राम कुसेहटा में नवनिर्मित डामर रोड का ख्भ् जनवरी को उद्घाटन हुआ। लेकिन यह सड़क एक माह भी नहीं टिक सकी। डामर तो दूर इसकी गिट्टियां तक बिखर गई हैं।

विकास कार्य के नाम पर मजाक

विनोद सिंह यादव व धीरज सिंह कुसेहटा गांव के रहने वाले हैं। आईनेक्स्ट रीडर विनोद सीओडी छिवकी में कर्मचारी हैं। दोनों ने आईनेक्स्ट आफिस पहुंच कर बताया कि उनका गांव लोहिया समग्र ग्राम घोषित है। उनके गांव में हाल ही में डामर रोड बनाई गई है। इसका उद्घाटन ख्भ् जनवरी को हुआ था। लेकिन सड़क निर्माण में मानक की जमकर अनदेखी की गई। निर्माण एजेंसी व ठेकेदार की लूट खसोट के चलते सड़क निर्माण के एक माह के भीतर ही क्षतिग्रस्त हो गई है। आलम यह है कि सड़क पर जगह जगह गड्ढे बन गए हैं। इसकी गिट्टियां बिखर गई हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण में हुई धांधली की जांच कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Posted By: Inextlive