- न्यू जलपाईगुड़ी से अवध आसाम ट्रेन से गोरखपुर पहुंची तस्करी की खेप

- कस्टम डिपार्टमेंट को मिली सूचना, छापेमारी के दौरान बरामद हुआ माल

GORAKHPUR: कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से तस्करी कर लाई जा रही 90 लाख की कोरियन सिगरेट पकड़ी। रविवार रात कस्टम डिपार्टमेंट को सूचना मिली कि न्यू जलपाईगुड़ी से गोरखपुर लिए आ रही अवध आसाम एक्सप्रेस में मेड इन कोरिया सिगरेट की खेप आ रही है। जैसे ही कस्टम निरीक्षक राधिका त्रिपाठी को इसकी सूचना मिली वह फौरन टीम के साथ गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंच गईं। छापेमारी में माल बरामद हो गया। कस्टम अधिकारियों ने केवल करीब तीन लाख 50 हजार की सिगरेट स्टिक बरामद की है। हालांकि अभी किसी का नाम सामने नहीं आया है। कस्टम डिपार्टमेंट मामले की की जांच में जुटा है।

बोरियां उतरते ही पड़ा छापा

कस्टम डिपार्टमेंट के उपायुक्त राकेश श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कस्टम डिपार्टमेंट को जानकारी मिली थी कि अवध आसाम एक्सप्रेस से तस्करी की सिगरेट गोरखपुर लाई जा रही है। यह खेप न्यू जलपाईगुड़ी से लादी गई थी। कस्टम निरीक्षक राधिका त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम रविवार रात करीब 12 बजे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। टीम ने बोरियां उतरने का इंतजार किया। पार्सल बोगी से तस्करी का माल उतारा जा रहा था। टीम ने अचानक छापा मार मौके पर बोरियां खुलवाईं तो पैकेट में सिगरेट थी जिस पर मेड इन कोरिया अंकित था। एक सिगरेट की कीमत मार्केट में करीब 25 रुपए बताई जा रही है। वहीं स्टिक की कीमत 500 रुपए है। यह सिगरेट ज्यादतर महिलाएं ही इस्तेमाल करती हैं। टीम ने मौके पर दस्तावेज मांगे लेकिन माल मंगवाने वाले का नाम-पता और जरूरी पेपर नहीं मिले। इस आधार पर टीम ने तस्करी का माल कब्जे में ले लिया। पता चला कि तस्करी का माल दिल्ली जा रहा था। पकड़े गए माल की कीमत करीब 90 लाख रुपए बताई जा रही है। टीम में निरीक्षक केएन मिश्रा, अंबिकेश प्रताप सिंह, संजीत सिंह, हवलदार श्रीप्रकाश, चालक बीबी पांडेय आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive