JAMSHEDPUR : स्पोर्टी लुक और स्टाइलिश होने की वजह से सिटी के यूथ में मारुति की स्विफ्ट का क्रेज है. लेकिन मानेसर स्थित मारुति मोटर्स लिमिटेड प्लांट में स्ट्राइक की वजह से शोरूम में इसकी बुकिंग नहीं होने से वे थोड़े गुमसुम हैं.

स्पोर्टी लुक और स्टाइलिश होने की वजह से सिटी के यूथ में मारुति की स्विफ्ट का क्रेज है। लेकिन मानेसर स्थित मारुति मोटर्स लिमिटेड प्लांट में स्ट्राइक की वजह से शोरूम में इसकी बुकिंग नहीं होने से वे थोड़े गुमसुम हैं। शोरूम में स्विफ्ट डिजायर और ए-स्टार मॉडल की बुकिंग नहीं होने के साथ-साथ मारुति के डीजल वर्जन के सभी मॉडल्स का आर्डर नहीं लिया जा रहा है। स्विफ्ट डिजायर के अलावा मारुति के कई और मॉडल की डिलीवरी में लंबे इंतजार के कारण कस्टमर्स काफी परेशान दिख रहे हैं। सिटी के मारुति शोरूम में फिलहाल मारुति 800, ओमनी, जेन, वैगन-आर और आल्टो मॉडल ही अवेलेबेल हैं।

लग्जरी कार की डिमांड ज्यादा
मारुति की अपर सेक्सन की लग्जरी कार की डिमांड काफी ज्यादा है। डीजल इंजन और कंर्फटेबल होने के कारण लोग डिजायर को ज्यादा पसंद करते हैं। मारुति की डीजल वर्जन स्विफ्ट और ए स्टार मॉडल को बुक कराने वालों की संख्या भी कम नहीं है। स्ट्रइक की वजह से कस्टमर्स से ज्यादा समय लेकर इन मॉडल्स की बुकिंग कराई जा रही है। अगर कस्टमर इसके लिए राजी नहीं हो रहा तो फिर बुकिंग से मना कर दिया जा रहा है।

कई आर्डर हैं पेडिंग
सिटी में मारुति के दो शोरूम हैं। एक बिष्टुपुर स्थित पेब्को मोटर्स और दूसरा मोटर वल्र्ड, साकची। इन दोनों शोरूम के कई आर्डर कंपनी में फंसे हुए हैं, जिनमें डिजायर के 40, स्विफ्ट के करीब 20, ए स्टार के 3 और आर्टिका के 10 आर्डर शामिल हैं।

दूसरी कंपनियां कर रही हैं वेट एंड वाच
मार्केट में डिजायर और स्विफ्ट के डीजल मॉडल की बुकिंग स्टेटस को देखकर इस सेगमेंट की कार बनाने वाली दूसरी कंपनीज वेट एंड वाच की स्थिति में हैं। हुंडई के जनरल मैनेजर पीके हजरा ने बताया कि कस्टमर्स की च्वाइस तुरंत नहीं बदल सकती। वैसे भी हमलोग अपने कस्टमर्स को डिमांड के मुताबिक वरेना सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। अभी मार्केट के बारे में बताना जल्दबाजी होगी। अगर मारुति की स्ट्राइक और लंबी चली तो हो सकता है कस्टमर कोई दूसरा ऑप्शन तलाश करें।

किसकी कितनी बुकिंग
डिजायर      40
स्विफ्ट       20
आर्टिका     10
ए स्टार       3

Posted By: Inextlive