- डीडीयूजीयू प्रशासन ने एडमिशन प्रक्रिया स्टार्ट करने के लिए एमकॉम की जारी कट ऑफ लिस्ट

GORAKHPUR: डीडीयूजीयू में एडमिशन का दौर शुरू हो गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एमकॉम प्रवेश (2016-17) के लिए सभी कैटेगरी के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी कर दिया है। एमकॉम प्रवेश के लिए ऑल कैटेगरी 124, ओबीसी, 108, एससी 90 और एसटी 112 अंक प्राप्त किए गए हैं तो उनकी मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। फैकेल्टी ऑफ कॉमर्स के डीन प्रो। गोपीनाथ ने बताया कि एमकॉम पार्ट वन में एडमिशन प्रक्रिया 2 जुलाई से स्टार्ट होगी, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगी। इस दौरान कैंडिडेट्स को अपने साथ मूल प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, वेटेज प्रमाण पत्र, ट्रांसर्फर प्रमाण-पत्र, दो फोटो व निर्धारित फीस के दीक्षा भवन में उपस्थित होकर प्रवेश ले लेना है।

डेट कैटेगरी

2 व 3 जून ऑल कैटेगरी 124 (जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी)

2 एवं 3 जून ओबीसी (108), एससी (90) और एसटी (112)

3 जुलाई स्पेशल कैटेगरी के कैंडिडेट्स (दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक आश्रित, कार्यरत रक्षा कार्मिक के आश्रित, स्वतंत्रता सेनानी, कारगिल शहीद आश्रित, कश्मीर विस्थापित एवं कर्मचारी पाल्य के एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा)

नोट - स्थान रिक्त होने पर प्रवेश पूर्णतया मेरिट के वरीयता क्रम के आधार पर व मूल प्रमाण-पत्र की आवश्यक जांच के बाद किया जा सकेगा।

Posted By: Inextlive