- इस बार बीएससी बायो की मेरिट रही सबसे ज्यादा

- दो जुलाई से शुरू होगी काउंसिलिंग की प्रक्रिया

LUCKNOW :

राजधानी की मिनी यूनिवर्सिटी कहे जाने वाले श्री जय नारायण पीजी कॉलेज (केकेसी) में गुरुवार को यूजी के पांच कोर्सेस की कट ऑफ जारी की गई। इसमें बीएससी मैथ्स, बीएससी बायोलॉजी, बीएससी कंप्यूटर साइंस समेत, बीए और बीकॉम की कट ऑफ शामिल है।

बायो की कट ऑफ सबसे ज्यादा

इस बार बीएससी बायो का कट ऑफ सबसे ऊपर रहा है। इस बार बीएससी बायो की कट ऑफ 88.50 प्रतिशत तक गई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ। एसडी शर्मा ने बताया कि सभी कोर्सो की काउंसिलिंग दो जुलाई से शुरू होगी। जो कैंडीडेट पहली कट ऑफ के तहत आते हैं उन्हें कॉलेज की वेबसाइट पर दो जुलाई से पहले फीस जमा करनी है। इसके लिए ऑनलाइन के अप्लाई के लिंक पर जाकर फ‌र्स्ट सेमेस्टर कोर्स फीस पर क्लिक कर फीस जमा करनी होगी। फीस ऑनलाइन के साथ बैंक चालाना से भी जमा कर सकते हैं।

बीएससी मैथ्स कट ऑफ

कैटेगरी यूपी बोर्ड सीबीएसई आईएससी

सामान्य 75.40 80.60 80.50

ओबीसी 66.80 71.40 71.33

एससी 62.80 69.20 67.00

एसटी 71.00 66.40 62.80

बीएससी बायोलॉजी कट ऑफ

कैटेगरी यूपी बोर्ड सीबीएसई आईएससी

सामान्य 82.40 88.00 88.50

ओबीसी 78.20 83.80 83.50

एससी 69.80 76.40 74.40

एसटी 65.40 67.00 -

बीए की कट ऑफ

कैटेगरी यूपी बोर्ड सीबीएसई आईएससी

सामान्य 74.20 79.20 79.60

ओबीसी 67.40 72.00 73.20

एससी 63.00 67.20 67.60

एसटी 49.60 53.40 ।

बीकॉम की कट ऑफ

कैटेगरी यूपी बोर्ड सीबीएसई आईएससी

सामान्य 74.00 78.00 79.00

ओबीसी 67.20 71.60 63.00

एससी 59.00 64.00 63.00

एसटी 45.40 51.80 51.60

बीएससी कंप्यूटर साइंस कट ऑफ

बीएससी बायोलॉजी

कैटेगरी यूपी बोर्ड सीबीएसई आईएससी

सामान्य 80.80 86.60 87.16

ओबीसी 76.20 82.00 -

एससी 55.40 65.80 56.00

एसटी - - 67.75

Posted By: Inextlive