kanpur@inext.co.in

KANPUR : आधे से ज्यादा शहर पहले से खुदा पड़ा है। सड़कों पर लगे मिट्टी के पहाड, धूल गुबार की वजह से कानपुराइट्स का चलना दूभर है। दिनभर ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है। इस सबके के बीच प्रशासन नई मुबीबतों के लिए भी परमीशन जारी कर दी है। सिटी की ब्0 नई सड़कों की खुदाई को प्रशासन ने हरी झंडी दे दी है। इनमें से कई दोबारा खुदने जा रही हैं। अगर आप इन रूट गुजरते हैं तो ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना चाहते तो नया रूट अभी से तलाश लीजिए।

ब्ख् सड़कों पर चलेगा खंजर

आई नेक्स्ट अपने रीडर्स के लिए उन रूट्स की डिटेल लेकर आया है। जिन्हें खोदने के लिए प्रशासन ने फ्क् जनवरी ख्0क्ब् को ग्रीन सिग्नल दिया है। एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने रोड कटिंग की सभी परमीशन जलनिगम को जारी की हैं। भ् दिनों से लेकर ब्भ् दिनों के अंदर-अंदर खोदाई का काम पूरा करना है। आपके लिए यह इनफॉर्मेशन इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि खुदाई की वजह से शहर में कई कम्यूटर्स हादसे का शिकार हो चुके हैं।

संस्थाओं की मनमानी का शिकार

परमीशन के इस पूरे प्रॉसेस में लूपहोल भी है। वो यह कि खुदाई करने वाली संस्था मनमानी तारीख से काम शुरू करती है। मतलब, खुदाई की कोई निश्चित तारीख फिक्स नहीं की जाती। जब से काम शुरू किया जाता है। उसी दिन से दिनों की काउंटिंग शुरू होती है। इसीलिए कार्यदायी संस्थाएं परमीशन लेटर की आड़ में मनमानी में जुटी हैं। जिससे शहर की सड़कों की दुर्दशा होने के साथ ही पब्लिक को भी जबर्दस्त मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

एक्सटेंशन लेटर भी

खुदाई का खेल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। स्लो स्पीड से खुदाई करने पर अक्सर डेडलाइन बीत जाती है। इसलिए यह संस्थाएं डेट को एक्सटेंड करवा लेती हैं। एडीएम सिटी अविनाश सिंह ने बताया कि कई बार कार्यदायी संस्थाएं समय पर काम पूरा नहीं कर पाती हैं। तभी एक्सटेंशन के लिए रिक्वेस्ट की जाती है। चूंकि काम बीच में रुकवाना भी ठीक नहीं रहता। इसीलिए वर्क एक्सटेंशन की परमीशन जारी कर दी जाती है।

इन रोड्स की कटिंग के लिए जारी की परमीशन

- आनंद बाग चौराहा

- कर्नलगंज पुलिस चौकी के पास

- कास्ताना चौराहे पर

- रामादेवी से हरजेन्दर नगर चौराहा

- गंगा पुल जाजमऊ से शीतला बाजार तक

- चौहाना चौराहा से साहू आटा चक्की, रामपुरम

- सेंट मैरी जीजस पब्लिक स्कूल से नवीन ज्वैलर्स, रामपुरम

- दुर्गा टेम्पल से सोनी ज्वैलर्स, रामपुरम

- हनुमान मंदिर सी-ब्लॉक श्याम नगर

- श्याम क्लिनिक मंगला विहार

- उत्तम आईटीआई सनिगवां

- हरराय स्कूल से हनुमान मंदिर तक

- पदमसिंह के गेट से ग्रीन बेल्ट रामपुरम गेट

- राम जानकी लक्ष्मण मंदिर, ग्रीन बेल्ट श्याम नगर

- बादशाही नाका मंदिर से मुरब्बा भंडार

- गोल चौराहा से निकुंज पार्क तक

- चन्द्रिका देवी चौराहा

- गौरव पीसीओ से राजकुमार के मकान तक

- आईटीआई प्रिंसिपल रेजीडेंस से पोस्ट ऑफिस तक

- देवकी चौराहे से श्रीगणेश कॉर्नर

- गीतापार्क से श्री बालाजी ट्रेडर्स

- बालाजी ट्रेडर्स से किशन स्वीट हाउस जवाहर नगर

- गीता पार्क से ब्रह्मनगर चौराहा

- गुमटी नंबर-भ् से बग्गा किराया भंडार

- रामनगर चौराहा से शक्ति मंदिर

- बीमा चौराहे से पीएनबी चौराहा

- चित्रांशी चौराहे से पीएनबी चौराहा

- लकी होटल से मेडिकल कॉलेज मेन गेट

- चन्द्रिका देवी से रूपम चौराहा

- बासमंडी से झकरकटी

- बारादेवी साउथ गेट

- शनिदेव मंदिर चुन्नीगंज से लाल इमली

- बड़ा चौराहा से मेघदूत तिराहा

- मेघदूत तिराहे से गणेश उद्यान

- गीतानगर कानपुर

- एलआईजी-भ्क् रतनलाल नगर के पास

- कौशलपुरी-गुरूनानक कॉलेज

- गोविन्द नगर

- जूही खुर्द परमपुरवा

- एलआईजी-क्म्0 पनकी बी-ब्लॉक

- एफ-ख्भ्भ्, एफ-ख्00 पनकी एफ ब्लॉक

- रतनपुर नारायणा कॉलेज से बैराज पाइप लाइन पर

- पनकी मंदिर रोड पर बैराज पाइप लाइन पर

- सृष्टि अपार्टमेंट के पास

Posted By: Inextlive