वर्ल्‍ड कप के मैच में आज भारत पाक के बीच होने वाले महामुकाबले पर एयर इंडिया की केबिन क्रू की कमी भारी पड़ गयी. इंदिरा गांधी इंटरनैशनल एयरपोर्ट से सिडनी जाने वाली . जिससे ऑस्ट्रेलिया में मैच देखने के लिए दिल्ली से जा रहे 252 लोगों की फ्लाइट समय से नहीं जा सकी. जिससे यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया और धक्का-मुक्की भी की. जिससे एयपोर्ट पर तैनात सुरक्षा बलों की मदद से स्‍िथति पर काबू पाया गया.

तुरंत ऐडलेड की फ्लाइट मिलना मुश्किल
एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 302 को शनिवार दोपहर 1 बजे दिल्ली से उड़ान भरनी थी, लेकिन फ्लाइट अपने तय समय से करीब 8 घंटे लेट हो गई थी और वह रात 9 बजे तक नहीं जा सकी थी. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने फ्लाइट के शनिवार रात 9.30 बजे तक उड़ान भरने की उम्मीद जताई थी, लेकिन जब शनिवार आधी रात तक केबिन क्रू के मिलने की उम्मीद नहीं दिखी तो एयर इंडिया के प्रवक्ता यात्रियों को आश्वासन देने लगे. उन्होंने पैसेंजर्स को आश्वासन दिया वे मैच शुरू होने तक वहां पहुंच जाएंगे और वे वहां लाइव मैच का आनंद लेंगे. इस पर यात्रियों ने कहा कि यह सिर्फ हमे बरगलाया जा रहा है. पहले तो इस फ्लाइट का टाइम से सिडनी पहुंचना, फिर पैसेंजर्स को वहां से तुरंत ऐडलेड की फ्लाइट मिलना मुश्किल है. इस पर पैसेंजर्स भड़क उठे. देखते हुए देखते वहां हंगामे के साथ एयरलाइन स्टाफ से धक्का मुक्की होने लगी.

केवल एयर इंडिया की ही फ्लाइट्स जाती
गौरतलब है कि भारत से ऑस्ट्रेलिया केवल एयर इंडिया की ही फ्लाइट्स जाती हैं. जिससे इस पर भरोसा करके 252 यात्रियों ने लाइव मैच देखने के लिए अपने टिकट बुक कराए थे. 256 सीट वाली इस फ्लाइट में 238 इकॉनमी क्लास और 14 बिजनस क्लास के पैसेंजर्स ने करायी थी लेकिन प्लेन के लेट होने से इनकी वहां लाइव मैच देखने की ख्वाहिश अधूरी रह गयी. सूत्रों के मुताबिक हगांमे के दौरान इन गुस्साए पैसेंजर्स को शांत कराने के लिए सीआईएसएफ के जवानों को भी मौके पर बुलाना पड़ा. वहीं एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक केबिन क्रू की कमी के चलते ऐसा हुआ है. जिसकी वजह से सिर्फ वाली फ्लाइट ही नहीं दिल्ली-कोलकाता की फ्लाइट और दिल्ली-दुबई की फ्लाइट भी कई घंटे लेट हुई.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh