राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की कमान संभालने को लेकर लंबे समय से चल रहा सस्पेंस जल्द ही खत्म हो सकता है क्‍योंकि पार्टी ने संसद सत्र की समाप्‍ति के बाद कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है।


नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में महासचिवों की बैठक के बाद यह बात कही। संसद के मौजूदा सत्र को लंबित सरकारी कामकाज निपटाने के लिए दो सप्ताह के लिए बढ़ाकर 7 अगस्त तक कर दिया गया है।सोनिया और राहुल मौजूद रहेंगे सीडब्ल्यूसी बैठक मेंराजीव गांधी की 75 वीं जयंती की तैयारी को लेकर आयोजित कांग्रेस की कार्यसमिति की में पार्टी नेतृत्व को लेकर भी चर्चा हुई। पार्टी के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद रहेंगे, जिसे संसद सत्र के समापन के ठीक बाद बुलाया जाएगा।प्रियंका नहीं संभालेंगी कांग्रेस अध्यक्ष का पद


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष का पद नहीं संभालेंगी। उनके भाई, राहुल गांधी भी गांधी परिवार से किसी के पद संभालने के बारे में अपनी राय पहले ही जाहिर कर चुके हैं।हो सकती है अंतरिम अध्यक्ष की नियुक्ति

यह उम्मीद की जाती है कि बैठक में पार्टी के लिए एक अंतरिम अध्यक्ष की नियुक्ति की जा सकती है, यदि सदस्यों के बीच अध्यक्ष पद के लिए किसी एक नाम पर आम सहमति नहीं बनती अथवा सीडब्ल्यूसी नेताओं के एक समूह को इस बात के लिए अधिकृत कर सकती है कि वह पार्टी के सदस्यों से परामर्श के बाद नया अध्यक्ष कौन होगा इस पर निर्णय लेगा। इस फैसले पर मोहर लगाने के लिए दूसरी बार कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जा सकती है। राहुल केरल के वायनाड से हैं सांसदराहुल गांधी, जो अब केरल में वायनाड से सांसद हैं, 2017 में कांग्रेस अध्यक्ष बने। उन्होंने 25 मई को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के लिए अपने पद से हटने की पेशकश की।

Posted By: Inextlive Desk