कांग्रेस अध्यक्ष के पद को भरने के लिए शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता पहुंचे। हालांकि दोपहर बाद बैठक से सोनिया और राहुल गांधी बाहर आ गए। वे अध्यक्ष के लिए नाम चुनाव की प्रकि्या में शामिल नही हैं।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नया अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की शनिवाद दोपहर को एक बैठक पूरी हुई। वहीं अब शाम काे एक और बैठक होनी है। वहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी एक नाम चुनने की प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि वह और राहुल गांधी नए पार्टी प्रमुख का चुनाव करने के लिए सीडब्ल्यूसी में गठित पांच क्षेत्रवार समूहों का हिस्सा नहीं हैं। सोनिया-राहुल नाम चुनाव की प्रकि्या में शामिल नहीं


सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि हम इस नाम चुनाव की प्रकि्या में भाग नहीं ले सकते। हमारा नाम रखना अच्छा नहीं है। वहीं राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा मैं दो दिनों के लिए कल वायनाड जा रहा हूं क्योंकि वहां की हालत बहुत गंभीर है। वहां की जनता इन दिनों बारिश और बाढ़ की वजह से परेशान है। पार्टी के शीर्ष निर्णय लेने वाली पार्टी सीडब्ल्यूसी ने राहुल गांधी के पार्टी छोड़ने के बाद पद छोड़ने के बाद नए पार्टी प्रमुख के चुनाव की प्रकि्रया शुरू कर दी है। सिद्धारमैया समेत अन्य कई बड़े नेता बैठक में शामिल

ऐसे में आज की बैठक के लिए पार्टी के सभी प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों पार्टी सांसदों और कांग्रेस के विधायक दल के नेताओं को माैजूद रहने को कहा गया था। बैठक में राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियंका गांधी वाड्रा, सचिन पायलट, जितिन प्रसाद, सिद्धारमैया समेत अन्य कई बड़े नेता बैठक में शामिल हुए थे।राहुल गांधी का ऐलान, मैं अब कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हूं पार्टी जल्दी ढूंढें नया प्रमुखअलग-अलग क्षेत्रों के नेताओं से ली जाएग रायवरिष्ठ नेताओं का कहना है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की इस बैठक में पांच समूह बनाए गए हैं।ये समूह प्रदेश इकाइयों के अध्यक्षों पार्टी सांसदों और कांग्रेस के विधायक दल के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। अलग अलग क्षेत्रों के नेताओं से राय जानेंगे।पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उम्मीद है कि रविवार को नए नाम पर आम सहमति बन जाएगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।Article 370 पर राहुल गांधी बोले, सरकार कर रही शक्तियों का दुरुपयोग

Posted By: Shweta Mishra