आज कांग्रेस कार्य समिति की मीटिंग होने वाली है और अनुमान है कि इस मीटिंग में कांग्रेस पार्टी की वर्तमान अध्यमक्ष सोनिया गांधी का कार्यकाल फिल्हाल बढ़ाए जाने की घोषणा की जा सकती है। हालाकि काफी समय से इस पद के लिए राहुल गांधी का नाम चर्चा में है।


मां की जगह लेने के लिए तैयार नहीं हैं राहुल कांग्रेस कार्य समिति की बैठक मंगलवार को होने वाली है जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के कार्यकाल को बढ़ाने को लेकर फैसला किया जाएगा। सूत्रों की माने तो सोनिया गांधी का कार्यकाल एक से तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। पिछले 18 साल से कांग्रेस के नेता का पद संभाल रही सोनिया गांधी का वर्तमान कार्यकाल इस दिसंबर में समाप्त हो रहा है। और अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो जनवरी 2013 में पार्टी उपाध्यक्ष बने राहुल गांधी अभी पार्टी प्रमुख बन कर मां का स्थान लेने को तैयार नहीं हैं। पार्टी की आंतरिक समस्याओं पर भी होगी बात


इस बैठक के दौरान भूमि विधेयक तथा दो मुख्यमंत्रियों के तनाव से लेकर भाजपा की कमियों को सामने लाते हुए आगे भी मोदी सरकार को घेरने के के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। पार्टी पहले ही भूमि विधेयक पर मोदी सरकार को कदम वापस खींचने के लिए मजबूर कर चुकी है। इस मीटिंग में आने वाले बिहार चुनावों पर पार्टी की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा। पार्टी के संविधान में संशोधन करने के बारे में बातचीत होने की संभावना व्याक्त की जा रही है।

अगले कार्यक्रमों और सीडब्यूसी के कार्यों के बारे में हो सकते हैं नए फैसले वर्किग कमेटी की इस बैठक में सोनिया का कार्यकाल एक साल बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है और उम्मीद है कि उसे मंजूर भी कर लिया जाएगा। सीडब्ल्यूसी पार्टी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च निकाय है। बैठक में अगले संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम कब हो उसका समय भी तय किया जा सकता है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth