स्विट्जरर्लैंड की स्विस फाइनेंसियल मार्केट सुपरवाइजरी अथॉरिटी फिनमा ने चेतावनी दी है कि साइबर हमले स्विस फाइनेंसियल सिस्टम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। फिनमा का कहना है कि साइबर हमलों में आये दिन बढ़ोतरी हो रही है इसलिए स्विस के फाइनेंसियल सिस्टम को सुरक्षा मजबूत करनी चाहिए।


स्विस फाइनेंसियल सिस्टम को खतरास्विट्जरर्लैंड की स्विस फाइनेंसियल मार्केट सुपरवाइजरी अथॉरिटी (फिनमा) ने मंगलवार को एक चेतावनी देते करते हुए बताया कि स्विस फाइनेंसियल सिस्टम को साइबर अटैक से बड़ा खतरा है। फिनमा के चीफ एग्जीक्यूटिव मार्क ब्रान्सन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'ग्लोबल डिजिटलाइजेशन के कारण फाइनेंसियल सिस्टम पर साइबर हमलों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, सभी क्षेत्र चाहे वो पब्लिक हो या प्राइवेट, उन्हें इस बात को गंभीरता से लेनी होगी।'  सिक्यूरिटी के मामले में स्वीटजरलैंड बहुत पीछेउन्होने कहा कि वैसे तो स्विस बैंक हर तरह के खतरों से निपटने के लिए तैयार रहता है और ऐसे कई हमले सामने आये हैं, जिसका मुकाबला बैंक ने मजबूती से किया है, लेकिन बाकी देशों से साइबर सिक्यूरिटी की तुलना की जाए तो, स्विटरजरलैंड सुरक्षा के मामलों में अभी काफी पीछे है।   उच्च मापदंड की व्यवस्था
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिस तरह के उच्च मापदंड हमने फिनमा के लिए रखे हैं, उसी स्तर पर हम स्विस फाइनेंसियल सुरक्षा को ले जाना चाहते हैं. बता दें कि इस बीच डिजिटल करेंसी के इस्तेमाल से जुड़े मामलों में फिनमा के नीति निर्देशों को सामान्य रूप से सकारात्मक फीडबैक भी मिला है।

Posted By: Mukul Kumar