- 12 पर्सनल आइडी से सवा नौ लाख रुपये की टिकट की कर दी बिक्री

आगरा। पर्सनल आइडी बनाकर रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने वालों पर आरपीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है। आगरा कैंट आरपीएफ ने राजपुर चुंगी उखर्रा रोड स्थित कंप्यूटर कैफे पर दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया। यहां से नौ लाख से अधिक की ई-टिकट की बिक्री की जा चुकी है।

आरपीएफ और सीपीडीएस टीम ने संयुक्त रूप से उर्खरा रोड स्थित एनटेक कंप्यूटर एंड सॉल्यूशन पर छापा मारा। यहां संचालक निर्मल गोला को गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर वीके पचौरी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति द्वारा 12 पर्सनल आइडी बनाकर रेलवे की ई-टिकट बुक कर उनकी कालाबाजारी की जा रही थी। साइबर कैफे से भविष्य की यात्रा की साढे़ छह हजार की 10 ई-टिकट व पिछली यात्राओं की करीब 30 हजार की 46 ई-टिकट बरामद हुई। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा 12 पर्सनल आइडी बनाकर अभी तक 1050 ई-टिकट की बिक्री की जा चुकी है, इनकी कीमत करीब सवा नौ लाख रुपये है। आरपीएफ ने एक लैपटॉप, एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 143 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Posted By: Inextlive