- एसपी क्राइम ने बुलाई पहली बैठक, दिए टिप्स

- एटीएम फ्राड सहित कई मामलों की होगी जांच

GORAKHPUR: जिले में साइबर क्राइम बढ़ने पर 10 थानों पर साइबर सेल का गठन किया गया। हर थाना पर इंस्पेक्टर, एसआई और कांस्टेबल की तैनाती एसएसपी ने कर दी है। शुक्रवार को नवनियुक्त पुलिस कर्मचारियों की पहली बैठक एसपी क्राइम की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान उनको बताया कि एटीएम से होने वाले फ्राड, एकाउंट से रुपए निकालने सहित अन्य मामलों की शिकायत आने पर उसकी जांच की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि इससे पीडि़तों को बेवजह का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। साइबर क्राइम के मामलों का निस्तारण करने में आसानी होगी।

थाने पर सुनी जाएगी एटीएम फ्राड की शिकायत

जिला स्तर पर बनी साइबर सेल ई कामर्स, फेक ट्विटर हैंडल, लॉटरी, वेबसाइट डिफेसमेंट, डेटा थेप्ट जैसे फ्रॉड वाले क्राइम की विवेचना करेगी। इसके लिए दो टीम बनाई बगई है। साइबर क्राइम इंवेस्टिगेशन और साइबर क्राइम सपोर्ट के रूप में यह टीमें काम करेंगी। थाना पर साइबर क्राइम की टीम में एक इंस्पेक्टर, एक एसआई, दो हेड कांस्टेबल रहेंगे। यह टीम एटीएम, क्रेडिट कार्ड और वालेट फ्राड आदि से जुड़े मामलों की शिकायत सुनेगी।

इन थानों पर इनकी हुई है तैनाती

गुलरिहा में इंस्पेक्टर रामभवन यादव, एसआई रामकेश गौतम, एचसीपी राजकुमार मिश्रा, कांस्टेबल अश्वनी कुमार वर्मा, खोराबार में इंस्पेक्टर घनश्याम तिवारी, एसआई मोबिन खान, हेड कांस्टेबल अजय कुमार शर्मा, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार पटेल, शाहपुर में इंस्पेक्टर सत्य सान्याल शर्मा, सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल नित्यानंद सिंह, कांस्टेबल आशीष कुमार, कैंट इंस्पेक्टर विवेक मिश्रा, सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, हेड कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल जितेन्द्र कुमार, चिलुआताल इंस्पेक्टर मो। असलम सिद्धिकी, सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल गुलाब चंद, कांस्टेबल श्रवण कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर कन्हैया यादव, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार राय, हेड कांस्टेबल इल्ताफ, कांस्टेबल दीपक यादव, गोरखनाथ इंस्पेक्टर संयज कुमार मिश्रा सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल अजय नारायन सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार यादव, गोला इंस्पेक्टर विनोद कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर प्रधान यादव, हेड कांस्टेबल शेषराम चौधरी, कांस्टेबल राम प्रवेश खरवार, पिपराइच इंस्पेक्टर राकेश कुमार चंदेल, सब इंस्पेक्टर बांके यादव, हेड कांस्टेबल हीरा यादव, कांस्टेबल प्रेम बहादुर सिंह, बड़हलगंज इंस्पेक्टर सुनील कुमार पटेल, सब इंस्पेक्टर रविन्द्र यादव, हेड कांस्टेबल संतोष श्रीवास्तव, कांस्टेबल रवि प्रसाद को तैनात किया गया है।

Posted By: Inextlive