- युवती ने आईजी से लगाई मदद की गुहार

- जार्जटाउन पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच में जुटी

युवती ने आईजी से लगाई मदद की गुहार

- जार्जटाउन पुलिस साइबर सेल की मदद से जांच में जुटी

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: अल्लापुर एरिया में रहने वाली एक युवती को बदनाम करने के लिए किसी ने उसके नाम से फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाकर उसकी पर्सनल पिक्चर अपलोड कर दी है। युवती ने मंगलवार को आईजी से मिलकर मदद की गुहार लगाई। आईजी के आदेश पर जार्जटाउन पुलिस साइबर सेल की मदद से उस आरोपी को ट्रेस करने में जुट गई है।

पति से चल रहा है विवाद

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक ज्योत्सना(परिवर्तित नाम) अल्लापुर में रहती है। करीब दो साल पहले उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद पति से कुछ विवाद हो गया। मामले में दहेज उत्पीड़न का की बात सामने आयी। युवती ने इस मामले में जार्जटाउन पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करा दी। उसके बाद अब यह नया मामला प्रकाश में आया। युवती का आरोप है कि किसी ने उसके नाम से उसकी प्रोफाइल बनाई। उसकी पिक्चर भी लगा दी और उसके बाद उसमें वल्गर पिक्चर अपलोड करने लगा। कहीं से इस बात की जानकारी ज्योत्सना को मिली। उसने क्रास चेक किया तो वह दंग रह गई। लेकिन वह इस बात का पता नहीं लगा सकी कि इस हरकत के पीछे किसका हाथ है। लास्ट में उसने मदद के लिए पुलिस आफिसर से गुहार लगाई। इस मामले में जार्जटाउन पुलिस ने बताया कि साइबर सेल की मदद से आरोपी को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है।

Posted By: Inextlive