इसके बाद उसने कहा कि आपके नंबर पर एक ओटीपी आया होगा। मनोज ने ओटीपी बताया कि और उसके बाद उसके खाते से चार ट्राजेंक्शन से 25 हजार रुपए निकल गए।


patna@inext.co.inPATNA : अगर आपके पास किसी का फोन आ रहा है और वो खुद को बैंक का अधिकारी बताकर आपके खाते का डिटेल मांग रहा है तो आप सजग हो जाइए क्योंकि वो बैंक अधिकारी नहीं बल्कि साइबर ठग होंगे क्योंकि बैंक अधिकारी आपसे फोन पर कोई डिटेल नहीं मांगेगा। पटना में इस समय हर रोज दर्जनों लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। दरअसल साइबर ठग लोगों को बैंक अधिकारी बनकर फोन कर रहे हैं और वो उनसे एकाउंट डिटेल और ओटीपी पूछकर खाते से रुपए निकाल ले रहे हैं। पुलिस भी मामले में बस शिकायत दर्ज कर खानापूर्ति कर लेती है। ओटीपी पूछ ठग लिए 25 हजार


दीघा निवासी मनोज कुमार ने बताया कि रविवार को एक युवक का फोन आया कि मैं बैंक से बोल रहा हूं। उसने कहा कि आपका एकाउंट ब्लॉक हो गया है। अपना एटीएम नंबर बताइए। मनोज ने अपना एटीएम नंबर बता दिया। इसके बाद उसने कहा कि आपके नंबर पर एक ओटीपी आया होगा। मनोज ने ओटीपी बताया कि और उसके बाद उसके खाते से चार ट्राजेंक्शन से 25 हजार रुपए निकल गए। मैसज आया तो उड़ गए होश

दीघा निवासी प्रेम झा प्राइमरी स्कूल के शिक्षक हैं। सोमवार को उनके पास एक कॉल करने वाले ने कहा कि बैंक से बोल रहे हैं। एटीएम नंबर दीजिए और वहीं ओटीपी पूछकर फोन रख दिया। करीब आधे घंटे बाद उनके मोबाइल पर 5 हजार रुपए कटने का मैसेज आया। अभी वो मैसेज पढ़ ही रहे थे। इस दौरान 7 हजार रुपए कटने का एक और मैसेज आ गया। इसक बाद वो भागकर बैंक गए। वहां पर जब तक उनके खाते से 45 हजार रुपए निकल चुका था। पीरबहोर में 9 लोगों ने एक साथ की थी शिकायतइस समय हर आदमी ऐसे नंबरों से परेशान है। पिछले हफ्ते पीरबहोर थाने में एक साथ 9 लोग इसकी शिकायत करने पहुंचे थे। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस उन नंबरों को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है लेकिन जिन नंबरों से फोन आया तो बंद है। इस कारण पुलिस की जांच अटकी हुई है।कैश बैक के चक्कर में लीक हो रहा है डाटा

साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि साइबर ठगों के पास लोगों का मोबाइल पहुंच जाता है। दरअसल लोग कैश बैक के चक्कर में अपना नंबर देते हैं। वहां से उनका नंबर साइबर ठगों तक पहुंच जाता है और वो लोग इस तरह से लोगों को परेशान करते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों को अनाधिकृत वेबसाइट से रिचार्ज कराने में बचना चाहिए। लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही हैं। हमलोग लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जब तक लोग खुद जागरूक नहीं होगे इस पर अंकुश नहीं लग पाएगा।सुशील कुमार, एएसपी साइबर सेल पटना

बिहार : दो दिन पूर्व हुई थी नोक झोंक, सोए हुए जवान को एसएलआर से भूना

Posted By: Mukul Kumar