-ऑनलाइन तीन रुपये का भुगतान करने पर हुई घटना

-दो दिन से भटक रहा पीडि़त, कोई सुनवाई नहीं हुई है

-साइबर सेल से पकड़ा दिया गया एक फार्म, कहा थाने में देना

आगरा: साइबर ठगों ने दीपावली से ठीक पहले बैंक कर्मी को तगड़ा झटका दिया। सहकर्मी की मदद करने में वे जाल में फंस गए। इसके बाद शातिरों ने उनके खाते से दो दिन में एक लाख रुपये पार कर लिए। थाने और साइबर सेल में शिकायत की, लेकिन पुलिस उन्हें टरका रही है।

कमला नगर के कर्मयोगी एन्क्लेव निवासी समर्थ लवानियां प्राइवेट बैंक के लोन डिपार्टमेंट में काम करते हैं। 23 अक्तूबर को उनकी बैंक के कैशियर ने बताया कि उसका एक कूरियर लौट गया है। समर्थ ने गूगल पर कूरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। उस पर फोन किया। उन्हें फोन पर बताया कि बताए लिंक पर जुर्माने के तीन रुपये गूगल पे करने होंगे। वह घर पर नहीं मिले थे इसलिए कूरियर लौटा था। अब उनके कर्मचारी को दोबारा जाना पड़ेगा। सहकर्मी गूगलपे इस्तेमाल नहीं करते हैं। उन्होंने समर्थ से तीन रुपये भुगतान करने को कह दिया। कस्टमर केयर की ओर से एक लिंक दिया गया। इसको उन्होंने क्लिक कर दिया। इसके बाद उनके मोबाइल पर लगातार तीन मैसेज आए। इसी के साथ खाते से 50 हजार रुपये निकल गए। उन्होंने बैंक जाकर जानकारी दी और खाता ब्लॉक करने को आग्रह किया। बैंककर्मी ने कह दिया कि उनका खाता ब्लॉक कर दिया गया है। उन्होंने थाने में इसकी शिकायत की। वहां से साइबर सेल भेज दिया। उस समय तक साइबर सेल का कार्यालय बंद हो गया था। दूसरे दिन उनके खाते से फिर 50 हजार रुपये निकल गए। दूसरे दिन वे बैंक पहुंचे तो पता चला कि बैंककर्मी ने उनके खाते की जगह एटीएम ब्लॉक कर दिया था। 24 अक्तूबर से वह शिकायत लेकर भटक रहे हैं। थाने में पुलिसकर्मी उनसे ठीक से बात तक नहीं कर रहे।

Posted By: Inextlive