-जार्जटाउन और शिवकुटी एरिया में बैंक एकाउंट से उड़ाए रुपए

ALLAHABAD: एलर्टनेस की कमी रहेगी तो यही होगा। साइबर क्रिमिनल्स हर बार यूं ही शिकार बनाते रहेंगे। उन्होंने अब जार्जटाउन और शिवकुटी एरिया में स्थिति दो बैंकों के दो कस्टमर के बैंक एकाउंट को आन लाइन शापिंग करके खाली कर दिया। जब इस बात की जानकारी उन्हें हुई तो वह दंग रह गए। पहले तो समझ में ही नहीं आया कि ये कैसे हो गया। बैंक से स्टेटमेंट के बाद मिलने के बाद इस फ्राड की जानकारी हुई। पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुट गई है।

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक रेनू तिवारी सोरांव एरिया में रहती हैं। उनका शिवकुटी एरिया में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बैंक एकाउंट है। कुछ दिनों पहले ही साइबर क्रिमिनल्स ने उनके बैंक की पूरी डिटेल पता कर ली और रेनू को पता भी नहीं चला। उसके बाद उन्होंने क्0 हजार तक इंटरनेट से शॉपिंग कर ली। जब इस बात की जानकारी रेनू को हुई तो वह दंग रह गई। उसने शिवकुटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसी तरह जार्जटाउन अल्लापुर के रहने वाले सीएल वर्मा के साथ हुआ। साइबर क्रिमिनल्स ने उनके बैंक एकाउंट से आन लाइन रुपए ट्रांसफर कर लिए। जार्जटाउन पुलिस साइबर क्राइम का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

Posted By: Inextlive