आगरा। साइबर के शातिरों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल को निशाना बना लिया। एटीएम का कोर्ड जानकर एकाउंट से रुपया पार कर दिया। रिटायर्ड प्रिंसिपल को जब रुपया निकलने की बात पता चली तो उन्होने शातिरों की डांट लगा दी। इस पर कुछ रुपया वापस कर दिया। पीडि़त ने एसएसपी ऑफिस में मामले की शिकायत की है। साइबर पुलिस शातिरों का पता करने में जुट गई है।

बैंक कर्मचारी बनकर किया कॉल

टुंडपुरा नई आबादी देवरी रोड निवासी धर्मवीर सिंह शिकोहाबाद से आईटीआई कॉलेज से प्रिंसिपल के पद से रिटायर्ड हैं। इनका स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में खाता है। 31 मार्च को रिटायर्ड प्रिंसिपल के मोबाइल पर साइबर के शातिरों ने बैंक का आदमी बनकर कॉल किया। उन्होने कहा कि आपके एटीएम की लिमिट समाप्त हो रही है। रिन्यू कराने के लिए कोड बताना होगा। इस पर प्रिंसिपल ने कोड बता दिया कोड बताते ही शातिरों ने प्रिंसिपल के एकाउंट से 35 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली। प्रधानाचार्य को यह पता चल गया। इस पर उन्होने शातिरों की डांट लगा दी। उन्होने शातिरों से कहा कि मेरे एकाउंट से रुपये कम हो रहे हैं। मैं एफआईआर कराने जा रहा हूं। इस पर उनके एकाउंट में 9 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। पीडि़त ने एसएसपी कार्यालय मामले की शिकायत की। यहां से मामला साइबर सेल भेजा गया है।

Posted By: Inextlive