एंड्रायड यूजर्स अगर गूगल प्‍ले स्‍टोर से मनचाहे एप्‍लीकेशन डाउनलोड कर रहे हैं। तो सावधान हो जाइए। इन एप्‍लीकेशंस में खतरनाक वायरस छुपा हुआ है। जो आपके फोन में घुसते ही डाटा चुरा लेगा। पढ़ें पूरी खबर...


लाखों लोग आ सकते हैं चपेट मेंगूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशंस की भरमार है। एंड्रायड यूजर्स अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से इन एप्स को इंस्टॉल कर लेते हैं लेकिन इनमें छुपा वायरस आपके फोन के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। ग्लोबल साइबर सुरक्षा कंपनी ट्रेंड माइक्रो ने शुक्रवार को बताया कि उसने प्ले स्टोर पर करीब 800 से ज्यादा एप्लीकेशंस में ट्रोजन एंड्रायड मालवेयर 'जेवियर' की पहचान की है। रिपोर्ट में बताया गया कि इन एप्लीकेंशस को लाखों लोग डाउनलोड कर चुके हैं। ऐसे में उनका फोन 'जेवियर' मालवेयर की चपेट में आ सकता है। जानें किस एप्लीकेशंस को है ज्यादा खतरा


ट्रेंड माइक्रो ने एक बयान में कहा कि इस मालवेयर से संक्रमित होने वाले एप्लिकेशंस में यूटिलिटी एप से लेकर फोटो एप, वॉलपेपर एप और रिंगटोन चेंजर एप तक शामिल हैं। हम इस प्रकार के खतरों से यूजर्स को बचाने के लिए मोबाइल डाटा सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध करवाते हैं। कंपनी की जांच टीम ने पाया कि ‘जेवियर’ किस स्मार्टफोन यूजर्स की जानकारियां चुरा रहा है, इसे जान पाना बेहद कठिन है। क्या है बचाव का तरीका

ट्रेंड माइक्रो के कंट्री मैनेजर नीलेश जैन का कहना है। कि जेवियर जैसे खतरनाक मालवेयर से बचने के कुछ आसान तरीके हैं। अगर आप इस वायरस से फोन को बचाना चाहते हैं, तो किसी अज्ञात सोर्स से प्राप्त एप्लिकेशन को डाउनलोड या इंस्टाल न करें। गूगल प्ले स्टोर से भी एप्स इंस्टॉल करते समय सावधान रहें।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari