- 200 लोगों को मिली साइकिल

- 93 लोगों को आठ फरवरी को दी जाएगी साइकिल

PATNA : पटना जू में शनिवार को किसी को साइकिल मिली तो किसी को टी शर्ट तो किसी के हिस्से ट्रैकसूट आया। साइकिल चलाओ-पर्यावरण बचाओ में हिस्सा लेने वाले हर प्रतिभागी के चेहरे खिले थे। गिफ्ट पाने वालों में टीनएजर्स सबसे अधिक एक्साइटेड थे। सबने एक स्वर में कहा कि इस अभियान ने रोज सुबह साइकिल चलाने और मॉर्निग वाक की आदत लगा दी।

ख्9फ् लोग साइकिल के लिये हुए सलेक्ट

पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से सितंबर से दिसंबर ख्0क्ब् तक पटना जू में साइकिल चलाओ पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया गया था। इसके तहत लोगों को साइकिल से पटना जू टहलने के लिए आना था। इस अभियान के तहत कुल क्ख्8म् लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं चार महीने के दौरान कुल ब्789फ् लोग साइकिल चलाकर जू टहलने के लिए आये। अभियान में क्ख् महिलाएं भी शामिल हुई। शनिवार को ख्00 लोगों को साइकिल दी गयी वहीं शेष लोगों को 8 फरवरी को दी जाएगी। गिफ्ट वितरण समारोह में सीएम जीतन राम मांझी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि साइकिल बुद्धिमानों की सवारी है। सीएम ने लोगों से अपील की कि कम दूरी के लिए लोग साइकिल का ही इस्तेमाल करें। कार्यक्रम में विभाग के मिनिस्टर पीके शाही ने लोगों को साइकिलिंग को अपने दैनिक आवश्यकता में शामिल करने कहा।

Posted By: Inextlive