RANCHI अगर आप साइकिल से राजधानी रांची की सैर करना चाहते हैं तो हो जाएं तैयार। बहुप्रतीक्षित साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट 27 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत गोवा की तर्ज पर साइकिल किराए पर उपलब्ध होगी। पहले चरण में तीन सौ साइकिलों को सड़क पर उतारा जाएगा। इस बाबत 120 साइकिल स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इस बाबत नगर विकास विभाग की ओर से प्रोजेक्ट का काम कर रही अहमदाबाद की कंपनी चार्टर्ड स्पीड प्राइवेट लिमिटेड को हर हाल में उद्घाटन के पहले सारी तैयारियों को पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है।

आचार संहिता न आ जाए आड़े

अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर मार्च में किसी भी दिन चुनावों के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो सकता है। ऐसे में साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट के लागू करने में अड़ंगा लग सकता है। यही वजह है कि नगर विकास विभाग इस प्रोजेक्ट को हर हाल में 27 फरवरी से शुरू करना चाह रहा है। इसी वजह से काम कर रही एजेंसी को तैयारियां पूरी कर लेने की डेडलाइन दी गई है।

300 साइकिलों से होगी शुरूआत

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पीआरओ अमित कुमार ने बताया कि उद्घाटन के दिन सड़क पर 300 साइकिल को ही उतारा जाएगा। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से 300 साइकिलों को इस प्रोजेक्ट में और जोड़ा जाएगा। फिलहाल, अहमदाबाद की कंपनी चार्टेड स्पीड प्राइवेट लिमिटेड द्वारा साइकिल असेंबल का काम तुपुदाना में किया जा रहा है। इसे लेकर जर्मनी से 600 साइकिल के पा‌र्ट्स मंगाए गए हैं।

जारी किया जाएगा मेंबरशिप कार्ड

इस प्रोजेक्ट के तहत साइकिल किराए पर उपलब्ध होगा। नजदीकी स्टैंड से आप साइकिल ले सकते हैं। इसके बाद अपने गंतव्य स्थल पहुंचने के बाद उसके नजदीकी स्टैंड में साइकिल को जमा करना होगा। खास बात है कि साइकिल का किराया प्रति घंटा तय किया गया है। हर घंटे के लिए पांच रुपए किराया देना होगा। इसके अलावा एक हजार रुपए जमा कर मेंबरशिप कार्ड भी ले सकते हैं।

क्या है साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट

रांची में 11.50 वर्ग किमी साइकिल की सवारी की जा सकेगी। जिसके लि, 120 साइकिल स्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिसमें 70 बनकर तैयार हैं। हर 200 मीटर पर साइकिल स्टेशन बनाया जा रहा है। लगभग 1200 साइकिल इन स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे। स्टेशन कांके रोड, धुर्वा, हरमू बाइपास रोड, रातू रोड चौक, बरियातू रोड, रिम्स, बूटी मोड़, दीपाटोली, कोकर चौक, लालपुर, सर्कुलर रोड, कांटाटोली, बहूबाजार, स्टेशन रोड, पुरुलिया रोड, सुजाता चौक, डोरंडा व हिनू के अलावा चांदनी चौक, सीएमपीडीआइ, रिलायंस मार्ट, प्रेमसंस मोटर, सिदो.कान्हू पार्क, इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीस, रांची कॉलेज, मोरहाबादी ग्राउंड, टीआरआइ, निगम पार्क रांची कॉलेज रोड, चिल्ड्रन पार्क मोरहाबादी, नक्षत्र वन, जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड, आइआइ,म कांके रोड, पंचवटी प्लाजा कचहरी रोड, रांची नगर निगम रांची विश्वविद्यालय, शहीद चौक, अल्बर्ट ,क्का चौक समेत कई और स्थानों पर स्टैंड बनाए जा रहे हैं।

Posted By: Inextlive