वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक देर रात तक फेनी तूफान कानपुर पहुंच सकता है. इसको देखते हुए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने पूरी तैयारी कर ली है.

kanpur@inext.co.in
KANPUR : वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक देर रात तक फणि तूफान कानपुर पहुंच सकता है. इसको देखते हुए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, नगर निगम, केस्को, हेल्थ डिपार्टमेंट और जलकल द्वारा तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. सभी विभागों की टीमें 24 घंटे तैनात कर दी गई हैं. सभी विभागों को अलर्ट जारी किया जा चुका है. तेज हवाओं और बारिश की वजह से होने वाली समस्याओं को देखते हुए कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यह 5 मई तक काम करेगा. 24 घंटे यह कार्य करेगा.

ये तैयारियां की गई
एडीएम फाइनेंस वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि धर्मशाला और रैन बसेरे को आपात स्थिति के लिए तैयार किया गया है. हॉस्पिटल में बेड खाली कराए जा चुके हैं. गंगा कटरी क्षेत्र और घाट किनारे रहने वालों सुरक्षित जगहों पर जाने के कहा गया है. वहीं नगर निगम द्वारा जर्जर भवनों को खाली कराने के लिए नोटिस दे दिया गया है. सभी को सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.

फ्लाइट पर असर नहीं
चकेरी एयरपोर्ट के डायरेक्टर बीके झा ने बताया कि तूफान की वजह से फ्लाइट पर कोई फर्क नहीं है. दिल्ली और मुंबई की फ्लाइट दोनों ही अपने रूटीन टाइम और जाने की संभावना है. फिलहाल टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं है.

इमरजेंसी में इन नंबर पर करें कॉल

-एडीएम फाइनेंस वीरेंद्र पांडेय

9454417625

कंट्रोल रूम का नंबर

0512-2302910

इमरजेंसी में करें कॉल

नगर निगम- 0512-2526005, 04

पुलिस- 100

फायर बिग्रेड- 101

एंबुलेंस-102

केस्को- 1800-180-192

मेडिकल इमरजेंसी- 0512-2337810

Posted By: Manoj Khare