बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण उठे चक्रवात गाजा से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत हालात गंभीर हाेते जा रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से हवाआें व बारिश की वजह से ठंड बढ़ने के आसार हैं। जानें आज के मौसम का हाल...


कानपुर।  बंगाल की दक्षिणपश्चिम खाड़ी पर बना चक्रवात गाजा अब एक गंभीर चक्रवातीय तूफान का रूप लेता जा रहा है। यह पिछले कई घंटों मेें तेजी से पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ा है। इस दौरान चेन्नई और नागपट्टिनम में हवाओं की गति 80 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से रही। भारतीय मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो गाजा आज पंबन और कुड्डालोर काे पार करने की कगार पर है। आज हालात काफी गंभीर हो सकते तमिलनाडु और पुडुचेरी, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर आज भी भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक मछुआरों को समुद्र में न प्रवेश करने की सलाह दी है, क्योंकि आज हालात काफी गंभीर हो सकते हैं। वहीं प्रशासन ने तमिलनाडु के तंजावुर, तिरुवुरुर, नागपट्टिनम, रामाथथपुरम और पुदुकोट्टाई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद करा दिया है।


मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती

वहीं इन दिनों जम्मू-कश्मीर में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पश्चिमी हिमालय के कई इलाके प्रभावित हैं। उत्तरी राजस्थान में धूल भरी आंधी ताे हरियाणा व अासपास के इलाकाें में तेज हवाओं संग बारिश भी हो सकती है। उत्तर पश्चिम भारत के हिस्सों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हाे सकती है। इससे मैदानी इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ सकती है।तीन दिन तक काेहरा छाया रहेगावहीं दक्षिणपूर्व अरब सागर में लो प्रेशर बन रहा है।  यह अगले 24 घंटों में पश्चिम अरब सागर की ओर बढ़ जाएगा।  पूर्वोत्तर भारत में काेहरे पर नजर डालें तो मौसम विभाग के मुताबिक आज भी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा में बीते दिनों की तरह घना कोहरा छाया रहेगा। खास बात तो यह है अगले तीन दिन तक ऐसे ही हालात रहने के अासार नजर आ रहे हैं ।

मौसम : वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बढ़ेगी ठंड, 3 डिग्री तक और गिरेगा पारा

Posted By: Shweta Mishra