चक्रवाती तूफान निसर्ग आज दोपहर महाराष्ट्र के अलीबाग पर टकराएगा। इस तूफान को देखते हुए मुंबई सहित राज्य के सभी तटीय इलाकों पर अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई से चलने वाली कई ट्रेनों का समय बदल दिया गया है।

मुंबई (एएनआई)। चक्रवाती तूफान निसर्ग आज दोपहर एक बजे के करीब मुंबई तक पहुंच जाएगा। ऐसे में भारतीय रेलवे ने मुंबई से चलने वाली और यहां आने वाली ट्रेनों को रिशेड्यूल किया है। मध्य रेलवे के अनुसार मुंबई से गोरखपुर, दरभंगा, वाराणसी और कुछ अन्य स्थानों के लिए चलने वाली ट्रेनों का समय अब बदल दिया गया है।

मुंबई से चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव

- 02542 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल 3 जून को 11:10 बजे चलनी थी मगर इसे रिशेड्यूल करके रात 20:30 बजे चलाया जाएगा।

- 06345 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम स्पेशल ट्रेन सुबह 11:40 मिनट पर छूटने वाली थी। मगर अब यह शाम 6 बजे चलेगी।

- 01061 एलटीटी-दरभंगा स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:15 मिनट के बजाए रात 8:30 बजे चलेगी।

- 01071 एलटीटी-वाराणसी स्पेशल पहले 12:40 मिनट पर छूटने वाली थी मगर अब यह रात में 9 बजे चलेगी।

- 01019 सीएसएमटी-भुवनेश्वर स्पेशल दोपहर 3:05 बजे छूटने वाली थी लेकिन अब यह रात में 8 बजे चलेगी।

मुंबई आने वाली ट्रेनों का किया जाएगा डायवर्जन

इसी प्रकार, आज मुंबई क्षेत्र में आने वाली कुछ विशेष रेलगाडिय़ों को भी रेलवे अधिकारियों द्वारा विनियमित / डायवर्ट किया गया है। इसमें 03201 पटना-एलटीटी स्पेशल ट्रेन, 01094 वाराणसी सीएसएमटी स्पेशल और 06436 तिरुवनंतपुरम-एलटीटी को पुणे के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

110 किमी प्रति घंटे से चलेगा तूफान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात निसर्ग 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से महाराष्ट्र के उत्तरी तट की ओर बढ़ रहा है। यह अगले 12 घंटों में 110 किमी प्रति घंटे की भारी बारिश और हवा की गति के साथ "गंभीर चक्रवाती तूफान" में तेज होने की संभावना है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari