चक्रवात तौकते अब कमजोर पड़ चुका है तथा उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। राजस्थान तथा मध्य प्रदेश से होते हुए यह यूपी की ओर बढ़ रहा है। इससे इन राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, चक्रवात तौकते कमजोर पड़ गया है। यह पूर्वी रास्थान तथा इससे पहले पश्चिमी मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तर पूर्व की तरफ लो प्रेशर वाले इलाकों की ओर बढ़ रहा है। आईएमडी ने अपने पूर्वानुमानों में बताया है कि जम्मू तथा कश्मीर व उसके आसपास में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है। ऐसे में अरब सागर से भारी मात्रा में आर्द्रता पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है।दो दिनों में धीरे-धीरे कम होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि मौसम की इन हलचलों के बीच उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान तथा मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि अगले दो दिनों में बारिश में धीरे-धीरे कमी आएगी। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिम की ओर हवाओं की वजह से पूर्वोत्तर के राज्यों तथा पश्चिम बंगाल में बारिश होगी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh