बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान 'वरदा' चेन्नई के उत्तर में समुद्र तट से टकरा गया है। तूफान की वजह से आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं। भारी बारिश हो रही है और कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं। ऐसी स्‍थिति में आप खुद को कैसे सुरक्षित रखें इसके लिए ये बातें ध्‍यान से पढ़ लें...

1. तमिलनाडु सरकार ने अपने राज्य के लोगों से अपील की है वे सभी घर घर के अंदर रहें। जिस तरह से 150 किमी की रफ्तार से हवाएं चल रही है, ऐसे में बाहर रहना खतरे से खाली नहीं है।
2. राज्य सरकार ने वरदा तूफान से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है। वह पल-पल नजर बनाए रखे हें। कोई अनहोनी पर तुरंत राहत-बचाव कार्य शुरु हो जाएगा।

5. इसके साथ ही समद्र तट के सभी मछुआरों को अगले 36 घंटों तक तटीय इलाकों से दूर रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें : बाल काटने का काम करने वाले इस शख्स के पास हैं 200 लग्जरी कारें, जानिए कैसे
6. तूफान के चलते तमिलनाडु में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। इसके साथ ही संचार व्यवस्था पर भी असर पड़ा है। ऐसे में लोगों को मोबाइल चार्ज रखने की सलाह दी गई। यानी कि जितना जरूरी हो उतना ही फोन का इस्तेमाल करें।  

7. राहत-बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एनडीएमए के करीब 600 जवानों को तैनात किया गया है।
8. तूफान में किसी तरह का कोई खतरा न हो। इसलिए सभी उड़ानें और ट्रेनें रद् कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें : यहां हर तीन साल बाद घर लौटकर आते हैं मुर्दे!

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari