चक्रवाती तूफान 'यास' के आज बंगाल और ओडिशा तट पर दस्तक देने के आसार हैं। इस दाैरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को उन सभी राज्यों के सांसदों से बात करेंगे जहां चक्रवाती तूफान यास के असर होने की संभावना है। नड्डा चक्रवाती तूफान यास ने निपटने को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेंगे।


नई दिल्ली (एएनआई)। बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफान यास को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में अलर्ट जारी हो गया है। माैसम विभाग के मुताबिक इसके बहुत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। शासन से लेकर प्रशासन तक इस तूफान से निपटने के लिए तैयार हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को पार्टी के उन सभी राज्यों के सांसदों और राज्यों के राज्य पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे जिनके तूफान से प्रभावित होने के आसार हैं। बैठक आज शाम 5:30 बजे शुरू होने वाली है।पीएम मोदी ने रविवार को लिया तैयारियों का जायजा
इससे पहले रविवार को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों / एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जो पूर्वानुमानित चक्रवात 'यास' से उत्पन्न आपदा से निपटेंगे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि शनिवार की सुबह बंगाल की पूर्व-मध्य खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र रविवार को एक दबाव में बदल गया है और सोमवार की सुबह तक यह यास नामक चक्रवात का रूप ले लेगा। हाल ही में अरब सागर से उठे तूफान ताैकते ने गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तूफान मचाया है।

Posted By: Shweta Mishra