अरब सागर में निम्नदाब बनने से पैदा हुए 'हिक्का' चक्रवात से आज गुजरात के तटीय इलाकों में माैसम बिगड़ा रहेगा। इसके आसपास के इलाकों में तेज हवाएं व भारी बारिश के अासार हैं। वहीं यूपी में भारी बारिश की आशंका है। जानें अन्य राज्यों का हाल...


कानपुर। अरब सागर में बने लो प्रेशर से पैदा हुआ चक्रवाती तूफान हिक्का इस समय उत्तर-पूर्वी और मध्य-पूर्वी भागों पर है। इससे गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाएं काफी तेज चल रही हैं। कुछ इलाकों में बारिश भी रुक-रुक कर हो रही है। वहीं अब यह तूफान पश्चिमी दिशा में ओमान की तरफ बढ़ता जा रहा है। मछुआरों को सलाह दी गईमौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ घंटों में इसके और तेज होने और इसके बाद धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। इस दाैरान ओमान तट पर भारी बारिश होगी। भारतीय माैसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने मछुआरों को सलाह दी है कि पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी अरबसागर में आज प्रवेश न करें।उत्तर प्रदेश मे होगी बारिश
देश के अन्य राज्यों की बात करें तो आज उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में माैसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। इन राज्यों में अधिकांश हिस्सों में भारी से भारी बारिश होेने के अासार हैं। विदर्भ, छत्तीसगढ़ में भी बारिश होगी। इसके अलावा ओडिशा और तमिलनाडु में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है। यहां भी भारी बारिश होगी


पुडुचेरी और कराईकल के माैसम पर नजर डालें तो यहां भी भारी बारिश की आशंका है। गैंगटिक पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर  भारी बारिश होगी।  मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक भी आज भारी बारिश से भीगेंगे।

Posted By: Shweta Mishra