गुल हुई आधे से अधिक शहर की बिजली, पानी के लिए दिनभर परेशान हुए लोग

खोई गई सड़कों पर भरा बरसात का पानी तो लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल

ALLAHABAD: बुधवार की रात में दो बजे आए चक्रवाती तूफान ने शहर और गांवों में हाहाकार मचा दिया। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आटोमेटिक वेदर सेंटर (एडब्ल्यूएस) के हवा की रफ्तार बताने वाले यंत्र एनीमोमीटर ने रात्रि के दो बजे हवा की अधिकतम रफ्तार तकरीबन 23 से 24 किलोमीटर प्रति घंटा बताया है। अचानक आए चक्रवाती तूफान के साथ बारिश ने इस कदर हाहाकार मचाया कि शहर में जगह जगह पेड़ गिर गये। कई जगह खंभे उखड़ गए और बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा। बिजली विभाग ने एहतियातन सप्लाई बंद कर दी, जिससे पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। टीन शेड, बोर्ड या होर्डिग उखड़कर दूर जा गिरे। तूफान थमने के बाद शहर के कुछ इलाकों में तो बिजली आ गई, लेकिन अधिकतर में गुरुवार शाम तक लोग बिजली का इंतजार करते रहे। बिजली नहीं आने से उन्हें पानी के लिए भी काफी परेशान होना पड़ा। शहर के लोगों को सबसे अधिक परेशानी कहीं आने-जाने में हुई, क्योंकि कुंभ कार्यो के कारण हर इलाके की खोदी गई सड़कों पर बारिश के बाद जलभराव हो गया और उधर से गुजरना भी मुश्किल हो गया।

हवा में उड़ गए छप्पर

कुछ ऐसा ही हाल गंगापार और यमुनापार के ग्रामीण इलाकों का भी रहा। आम और हरी सब्जी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीण इलाकों में बने छप्पर और झोपड़े भी हवा के साथ उड़ गये। चक्रवाती तूफान का असर इसी बात से समझा जा सकता है कि सूर्योदय से पहले तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। गुरुवार को दिन में 11 बजे तक तेज हवा जारी रही।

तूफान आते ही दगा दे गई बिजली

- चक्रवाती तूफान का सीधा असर शहर और गांव की बिजली व्यवस्था पर पड़ा।

- तूफान आते ही बिजली विभाग ने लगभग सभी जगहों पर बिजली काट दी।

- इससे कई घंटे तक पूरा जनपद अंधेरी रात में घोर अंधकार में डूबा रहा।

- सुबह होते होते तमाम इलाकों में बिजली आ गयी।

- फिर भी अधिकांश ऐसे इलाके रहे, जहां बिजली के तारों और खंभों को नुकसान पहुंचने से बिजली दोपहर बाद ही आ सकी।

सड़कों ने किया हाल बेहाल

- शहर में जगह जगह खोदी गई सड़कों में लबालब पानी भर गया।

- इससे सुबह घर से निकले या ऑफिस जा रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

- शहर में कई जगह सड़के ऐसी रहीं, जहां कीचड़ से गुजरने के अलावा कोई और आप्शन नहीं था।

मौसम हुआ सुहाना

- तेज हवाओं और बारिश का असर यह रहा कि सुबह के समय मौसम सुहाना हो गया।

- रात में इलाहाबाद जनपद में करीब 25.15 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।

- अभी तक दिन में 40 डिग्री से ऊपर चल रहा पारा लुढ़ककर 32.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

- न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

क्या है आंधी और तूफान में अंतर

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आटोमेटिक वेदर सेंटर के हेड प्रोफेसर सुनीत द्विवेदी ने बताया कि हवा की औसत रफ्तार 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहे तो इसे आंधी कहा जाता है। इससे ऊपर की औसत रफ्तार को तूफान कहा जाता है। उन्होंने बताया कि हर 15 किलोमीटर पर हवा की स्पीड चेंज भी होती है।

Posted By: Inextlive