चक्रवाती तूफान कोमेन का कहर अभी भी जारी है जिसकी वजह अगले दो-तीन दिनों में मध्य भारत में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम हिमालय के कुछ हिस्सों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और मानसून के टकराव का प्रभाव हो सकता है। हालाकि मणिपुर और राजस्थान में हालात काबू में आ रहे हैं।


पश्चिम बंगाल और गुजरात में स्थिति गंभीर
पश्चिम बंगाल और गुजरात में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों राज्यों में बाढ़ से अबतक लगभग 100 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगाल में बाढ़ से हालात बिगड़ने के कारण राज्य के 12 जिलों में बनाए गए राहत शिविरों में सवा लाख लोगों को शरण लेनी पड़ी है। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले दो दिन और भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। बाढ़ की स्थिति के बारे प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता बताया है कि अब तक 966 राहत शिविर बनाए गए हैं जिसमें 1.25 लाख प्रभावित लोगों ने शरण ली है और 124 मेडिकल शिविर भी स्थापित किए गए हैं। गंगा के मैदानी इलाके के 12 जिले प्रभावित हुए हैं हालाकि इससे बारिश या बाढ़ से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़ी नहीं है। बाढ़ से अब तक राज्य में करीब 50 लोगों की मौत हुई है । लाखों की फसल बर्बाद हो गयी है।


गुजरात में भी भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं और मृतकों की संख्या 53 हो गई है। अधिकारियों ने कहा कि इनमें से 28 लोग सबसे अधिक प्रभावित बनासकांठा जिले में मारे गए। उत्तरी गुजरात और कच्छ में बाढ़ से हुई भारी तबाही को देखते हुए मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने संपत्ति के नुकसान पर मुआवजे की घोषणा की। प्रभावित क्षेत्रों में खाने के पैकेट और राहत सामग्रियां हेलीकॉप्टर से वितरित की जा रही हैं।राजस्थान, मणिपुर हालात काबू में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से मणिपुर में हालात पूरी तरह तो सामान्य नहीं हुए हैं पर स्थिति में सुधार हो रहा है। राहत कार्यों को अंजाम देने के लिए चंदेल जिले में एनडीआरआफ की दो टीमें पहुंच गयी हैं। कई जिलों में अभी भी बाढ़ का पानी घुसा हुआ है पर लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया गया है।राजस्थान में भी बारिश और बाढ़ के प्रकोप के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं। और जिंदगी पटरी पर लौट रही है। एनडीआरएफ की आठ टीमें राजस्थान में लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई हैं। जो बच्चे बाड़मेर की लूनी नदी की धारा में गायब हुए थे उनकी तलाश का काम अभी भी जारी है। अब तक एनडीआरएफ को सिर्फ एक बच्चे की ही बॉडी मिल पाई है। बाढ़ से प्रभावित 512 लोगों को राज्य में अबतक बचाया जा चुका है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth