नेटवर्किंग उपकरण बनाने वाली कंपनी डी-लिंक ने अपना पहला एंड्रॉयड टैब लांच किया है. वॉयस कॉलिंग से लैस इस डिवाइस को 13550 रुपये में खरीदा जा सकता है.


डी-लिंक ने पेश किया टैबनेटवर्किंग उपकरणों के फेमस कंपनी डी-लिंक ने अपनी पहली एंड्रॉयड टैबलेट डिवाइस पेश की है. इस डिवाइस को इंडिया में 13550 रुपये में लांच किया गया है. यह एक मिड-प्राइस रेंज डिवाइस है जो अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि फीचर्स के लिहाज से यह डिवाइस कुछ महंगी नजर आती है. क्योंकि इस डिवाइस पर ऑफर किए फीचर्स इससे सस्ती डिवाइस पर भी उपलब्ध हैं. किन फीचर्स से लैस है यह टैब
डी-लिंक का एंड्रॉयड टैब 1.3GHz के क्वार्डकोर प्रोसेसर से लैस है जोकि कॉर्टेक्स A7 से लैस है. यह टैब एंड्रॉयड किटकैट से अपडेटेड है इसलिए आपको जल्द ही एप्लीकेशंस से जुड़ी प्रॉब्लम्स का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर बात करें टैब की स्क्रीन की तो यह डिवाइस 7.85 इंच की IPS डिस्प्ले से लैस है. यह स्क्रीन 1280x768p का रिजॉल्यूशन देती है. कंपनी ने इस डिवाइस में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है. मेमारी की बात करें तो आपको इस डिवाइस में एक जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी. मेमोरी कार्ड की मदद से मेमोरी बढ़ाई जा सकती है. वॉयस कॉलिंग होगी पॉसिबल


डी-लिंक ने अपनी पहली एंड्रॉयड डिवाइस में वॉयस कॉलिंग सपोर्ट दिया है जिससे आप अपने टैब की मदद से कॉल्स कर सकते हैं. हालांकि इस डिवाइस में सिंगल सिम स्लॉट है. लेकिन आप 3G कनेक्टिविटी की मदद से हाइस्पीड इंटरनेट यूज कर सकते हैं. इसके अलावा 4.0 ब्लूटूथ Wi-Fi b/g/n, USB OTG, HSPA+ आदि अवेलेबल हैं. इसके साथ ही 4000mAh की बैटरी के साथ इस टैब पर वीडियोज भी देख सकते हैं.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra