Aaj ka Panchang 17 Oct: तिथि नक्षत्र वार योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। शनिवार 17 अक्‍टूबर 2020 के दैनिक पंचाग के अनुसार शुभ मुहूर्त राहुकाल सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय तिथि करण नक्षत्र सूर्य चंद्र व दिशाशूल की स्थिति मास व पक्ष की जानकारी आगे दी गई है।।

Dainik Panchang 2020 : पढ़ें 17 अक्टूबर 2020 दिन- शनिवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:02:31
सूर्यास्तः- सायं 05:23:53

विशेषः- शनिवार के दिन पीपल के नीच हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं।
विक्रम संवतः- 2077
शक संवतः- 1942
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शरद ऋतु
मासः- अश्विन शुद्ध माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

Happy Navratri 2020 Wishes, Images, Status: नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं सभी अपनों को भेजें और बांटें माता का आशीर्वाद

तिथिः- प्रतिपदा तिथि 21:10:13 तक तदोपरान्त द्वितीया तिथि
तिथि स्वामीः- प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं तथा द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं।
नक्षत्रः- चित्रा 11:52:37 तक तदोपरान्त स्वाति नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- चित्रा के स्वामी मंगल देव हैं तथा स्वाति नक्षत्र के स्वामी राहु देव जी हैं।
योगः- विषकुंभ 21:24:12 तदोपरान्त प्रीति
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 06:23:00 से 07:49:00 तक

Sharad Navratri 2020 Live Aarti-Darshan: इस नवरात्रि दिव्‍य शक्तिपीठों से करें मां दुर्गा के लाइव दर्शन व आरती

दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जाएं।
राहुकालः- आज का राहु काल 09:14:00 से 10:40:00 तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में कद्दू नहीं खाना चाहिए यह तिथि प्राण प्रतिष्ठा, चूड़ा कर्म, गृह प्रवेश आदि के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, नक्षत्र स्वामी, योग स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

द्वारा: Astrologer Dr. Trilokinath

Posted By: Chandramohan Mishra