Daily Panchang in Hindi 23 Oct: कुछ नया काम करने से पहले जानें शुक्रवार के शुभ मुहूर्त, राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति
Aaj ka Panchang 23 Oct: तिथि नक्षत्र वार योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। शुक्रवार 23 अक्टूबर 2020 के दैनिक पंचाग के अनुसार शुभ मुहूर्त राहुकाल सूर्योदय और सूर्यास्त का समय तिथि करण नक्षत्र सूर्य चंद्र व दिशाशूल की स्थिति मास व पक्ष की पूरी जानकारी यहां दी गई है।
Dainik Panchang 2020: 23 अक्टूबर 2020 दिन- शुक्रवार का दैनिक पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:06:01
सूर्यास्तः- सायं 05:18:22
विशेषः- आज के दिन शाम के समय घर के ईशान कोण या मन्दिर में गाय के घी का दीपक जलाने से धन प्राप्ति के योग बढ़ते हैं।
शक संवतः- 1942
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शरद ऋतु
मासः- अश्विन शुद्ध माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष तिथिः- सप्तमी तिथि 06:57:40 तक तदोपरान्त अष्टमी तिथि
तिथि स्वामीः- सप्तमी तिथि के स्वामी भगवान सूर्यदेव जी हैं तथा अष्टमी तिथि के स्वामी भगवान शिवजी हैं।
नक्षत्रः- उत्तरा अषाढ़ा नक्षत्र 25:28:22 तक तदोपरान्त श्रवण नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- उत्तरा अषाढ़ा नक्षत्र के स्वामी बुध देव हैं तथा श्रवण नक्षत्र के स्वामी चन्द्र हैं।
योगः- धृति 25:21:06 तक तदोपरान्त शूल
गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 07:51:00 से 09:16:06 तक
दिशाशूलः- शुक्रवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए तथा ज्यादा आवश्यक हो तो घर से दही खा कर निकलें।
राहुकालः- आज का राहु काल 10:40:00 से 12:05:00 तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में नीम नही खाना चाहिए यह तिथि मंगल कार्य, संग्राम, शिल्प, वास्तु, भूषण के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, नक्षत्र स्वामी, योग स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”
द्वारा: Astrologer Dr. Trilokinath