Daily Panchang in Hindi 30 January 2021: तिथि नक्षत्र वार योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। शनिवार 30 जनवरी 2021 के दैनिक पंचाग के मुताबिक शुभ मुहूर्त राहुकाल सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय तिथि नक्षत्र सूर्य करण चंद्र व दिशाशूल की स्थिति मास व पक्ष की समस्‍त जानकारी यहां दी गई है।

Dainik Panchang 30 January 2021: शनिवार का पंचांग जानिए जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
पढ़ें 30 जनवरी 2021 दिन- शनिवार का पंचाग
सूर्योदयः- प्रातः 06:48:05
सूर्यास्तः- सायं 05:34:15

Mahatma Gandhi Inspirational Quotes: गांधी जी की पुण्यतिथि पर शेयर करें उनके ये फेमस कोट्स, जिनमें है जिंदगी बदलने की ताकत

विशेषः- शनिवार के दिन पीपल के नीच हनुमान चालीसा पढ़ने और गायत्री मंत्र का जाप करने से भय नहीं लगता है और समस्त बिगड़े काम बनने लगते हैं।
विक्रम संवतः- 2077
शक संवतः- 1942
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शीत ऋतु
मासः- माघ माह
पक्षः- कृष्ण पक्ष

Mahatma Gandhi 73rd Death Anniversary: महात्मा गांधी के बारे में ये 7 बातें नहीं जानते होंगे आप

तिथिः- द्वितीया तिथि 22:23:11 तक तदोपरान्त तृतीया तिथि
तिथि स्वामीः- द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं तथा तृतीया तिथि के स्वामी पार्वती शिव जी हैं।
नक्षत्रः- माघ नक्षत्र 26:28:12 तक तदोपरान्त पूर्वा फाल्गुनी
नक्षत्र स्वामीः- माघ नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं तदोपरान्त पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी शुक्र जी हैं।
योगः- सौभाग्य 15:06:01 तक तदोपरान्त शोभन

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 07:10:00 से 08:31:00 बजे तक
दिशाशूलः- आज के दिन पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना ज्यादा आवश्यक हो तो घर से अदरक खाकर जायें।
राहुकालः- आज का राहुकाल 09:52:00 से 11:13:00 बजे तक
तिथि का महत्वः- आज के दिन बैंगन और नींबू खाना मना है और यह तिथि राज संबंधी कार्य एवं भूषणादि के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, दिन स्वामी, योग स्वामी, नक्षत्र स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखें।”

द्वारा: Astrologer Dr. Trilokinath

Posted By: Chandramohan Mishra