Daily Panchang in Hindi 7 October 2021: तिथि नक्षत्र वार योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। गुरुवार 7 अक्‍टूबर 2021 के दैनिक पंचाग के अनुसार शुभ मुहूर्त राहुकाल सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय तिथि नक्षत्र सूर्य करण चंद्र व दिशाशूल की स्थिति मास व पक्ष की समस्‍त जानकारी यहां दी जा रही है।

डॉ. त्रिलोकीनाथ (ज्योतिर्विद्)। Dainik Panchang 7 October 2021: गुरुवार का पंचांग जानिए जिसमें दिन का शुभ मुहूर्त, दिशाशूल की स्थिति, राहुकाल व गुलिक काल की वास्तविक स्थिति विस्‍तार से ज्ञात होगी।
पढ़ें 07 अक्टूबर 2021 दिन- गुरुवार का पंचांग
सूर्योदयः- प्रातः 06:10:00
सूर्यास्तः- सायं 06:50:00

Happy Navratri 2021 Wishes, Images, Status: शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की कृपा अपनों तक पहुंचाएं, इन मैसेज संग भेजें नवरात्रि की शुभकामनाएं

विशेषः- गुरूवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा करने से दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है।
विक्रम संवतः- 2078
शक संवतः- 1943
आयनः- दक्षिणायन
ऋतुः- शरद ऋतु
मासः-अश्विन माह
पक्षः- शुक्ल पक्ष

Weekly Horoscope 3-9 Oct: तुला राशि वाले आकर्षण का केंद्र बनेगे, धनु राशि वालों का स्‍वास्‍थ्य गड़बड़ हो सकता है, पढ़ें सप्‍ताह का पूरा राशिफल

तिथिः- प्रतिपदा तिथि 13:48:00 तक तदोपरान्त द्वितीया तिथि
तिथि स्वामीः- प्रतिपदा तिथि के स्वामी अग्नि देव हैं तथा द्वितीया तिथि के स्वामी ब्रह्म देव हैं।
नक्षत्रः चित्रा 09:50:00 तक तदोपरान्त स्वाति नक्षत्र
नक्षत्र स्वामीः- चित्रा के स्वामी मंगल देव हैं तथा स्वाति नक्षत्र के स्वामी राहु देव जी हैं।
योगः- वैधृति 25:39:06 तदोपरान्त विषकुंभ

Navratri 2021: Maa Durga के ये अचूक मंत्र, जो आपको बनाएंगे स्‍वस्‍थ और संपन्‍न

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 09:12:00 A. M से 10:40:00 A.M तक
दिशाशूलः- गुरूवार को दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि ज्यादा आवश्यक हो तो घर से सरसों के दाने या जीरा खाकर निकलें।
राहुकालः- आज का राहु काल 01:36:00 P.M से 03:04:00P.M तक
तिथि का महत्वः- इस तिथि में कद्दू नही खाना चाहिए यह तिथि प्राण प्रतिष्ठा, चूड़ा कर्म, गृह प्रवेश आदि के लिए शुभ है।
“हे तिथि स्वामी, नक्षत्र स्वामी, योग स्वामी, दिन स्वामी आप पंचांग का पाठन करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखना।”

Posted By: Chandramohan Mishra