इंजीनियर दिव्या शर्मा आज रियल इस्टेट सेक्टर का जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं। वह एक तरफ तो महिला शक्ति का अद्भुत उदाहरण पेश कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ दूसरों के आशियाने के सपने को साकार कर रही हैं। उतार चढ़ाव से भरे महज सात साल के सफर में उन्होंने 4500 से अधिक लोगों के आशियाने के सपने को धरातल पर फलीभूत किया है। आत्मविश्वास से लबरेज दिव्या का साफ कहना है कि वह पैसे के लिए नहीं बल्कि ऐसे लोगों को न्याय दिलाने के लिए इस सेक्टर में उतरी हैं जिन्हें बड़े-बड़े स्वप्न दिखाकर हमेशा ठगा जाता रहा है। बेहद साधारण परिवार से जुड़ी दिव्या का स्पष्ट कहना है कि जीवन और कारोबार में आने वाली चुनौतियों से उनके कदम कभी नहीं डगमगाएंगे और नित्य नई सफलता की ऊंचाईयों को छूती जाएंगी।


मूलरूप से गोरखपुर के राप्तिनगर निवासी दिव्या के सपने को साकार करने के लिए हर कदम पर उनके पति अभिजीत शर्मा भी साथ दे रहे हैं। दोनों ने एक साथ मिलकर ही रियल इस्टेट की दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया था। हर कदम पर दोनों साथ रहे और चुनौतियों से बाखूबी निपटे। इसके बाद कदम से कदम मिलाकर दोनों ने रियल इस्टेट में पांव मजबूत किए और आज एक ऐसे मुकाम पर पहुंचे, जहां तक उनके प्रतिद्वंदी पहुंचने की सोच भी नहीं सकते हैं। कुछ अलग करने की ललक


रियल इस्टेट सेक्टर की दिग्गज माने जाने वाली दिव्या का साफ कहना है कि कॉलेज के दौरान ही उन्होंने ठान ली थी कि लीग से हटकर कुछ अलग करना है। कॉलेज कंप्लीट होने के बाद उन्होंने आईटीएम गीडा, गोरखपुर से बीटेक (वर्ष 2011) किया। इस दौरान उन्होंने व अभिजीत ने रियल इस्टेट सेक्टर में आने के बाबत प्लानिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद वर्ष 2012 में बीटेक कंप्लीट होते ही रियल इस्टेट सेक्टर की तरफ कदम बढ़ाए। पहले चरण में वह फुल फ्लैश रियल इस्टेट सेक्टर में नहीं आईं बल्कि मार्केटिंग पार्टनर के रूप में इस सेक्टर में कदम रखे। इस दौरान ही गोरखपुर में ऑफिस भी स्थापित किया, जिसका रजिस्टे्रशन पहले चिटफंड फिर वर्ष 2014 में सेंट्रल गवर्नमेंट से स्टार फ्यूचर इंफ्रासिटी एंड मार्केटिंग प्राइवेट लि। लिस्टेड कराया। मिला पहला ब्रेक बकौल दिव्या, मई 2014 में उनकी कंपनी को देवा रोड पर गोल्डन होम सिटी नाम से बड़ा ब्रेक मिला। इस प्रोजेक्ट को लेकर गोरखपुर में बड़ा इवेंट किया। तीन दिन तक चले इस इवेंट में करीब 950 लोग आए और कंपनी की ओर से करीब 167 प्लाट्स बेचे गए। इसके बाद अगस्त 2014 में विंध्यवासिनी नगर के रूप में दूसरा प्रोजेक्ट मिला, जिसमें 450 प्लाट्स की रजिस्ट्री करवाई। 2015 में लखनऊ की तरफ रूख लगातार मिल रही सफलता से दिव्या का आत्मविश्वास खासा मजबूत हो चुका था। इसके बाद उन्होंने पति अभिजीत के साथ लखनऊ की तरफ रुख किया और यहां रिंग रोड स्थित जगरानी अस्पताल के पास अपनी कंपनी का पहला ऑफिस ओपेन किया। हालांकि यहां आते ही उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। उनके प्रतिद्वंदियों ने उन्हें कम आंका। इसके बावजूद दिव्या का हौंसला नहीं डिगा और खुद को मजबूती से स्थापित किया। अपना प्रोजेक्ट किया लांच

दिव्या की कंपनी ने 16 जुलाई 2015 को अपना पहला प्रोजेक्ट लांच कर रियल इस्टेट में तहलका मचा दिया। यह प्रोजेक्ट मार्केटिंग पार्टनर के रूप में नहीं बल्कि उनकी कंपनी ने स्वत: लांच किया था। उनका पहला प्रोजेक्ट फैजाबाद रोड पर एंजेल होम्स रहा। इसमें कंपनी की ओर से विला का निर्माण कराने के साथ-साथ प्लाटिंग की गई। इसके बाद एंजेल पैराडाइज बालापार रोड, गोरखपुर और एंजेल रेजीडेंसी मेडिकल कॉलेज रोड, गोरखपुर भी लांच किया। जबकि उनकी कंपनी एक दर्जन से अधिक अन्य डेवलपर के साथ मार्केटिंग पार्टनर के रूप में काम कर रही है, जिसमें मुख्य रूप से टेरा होम्स, लखनऊ देवा रोड, टेरा गार्डन, लखनऊ-रायबरेली रोड, साईं सिटी, लखनऊ-कानपुर रोड, वंृदावन, वाराणसी, सिग्नेचर पार्क, लखनऊ-सुल्तानपुर रोड, तुलसी विहार, गोरखपुर-देवरिया रोड आदि शामिल हैं। आखिर हमसे क्यों?

दिव्या का कहना है कि हमेशा मेरे मन में एक सवाल उठता रहा कि जनता हमारे पास क्यों आएगी। इस सवाल का जवाब सामने लाने के लिए ही हमारी ओर से बेहद ईमानदार तरीके से कदम आगे बढ़ाकर जनता का विश्वास हासिल किया जा रहा है। इसका ही नतीजा है कि शुरुआती चरण में हम डेवलपर के पास जाते थे और आज बड़े-बड़े डेवलपर हमारे पास आते हैं। इसके बावजूद हम अपनी शर्तों से पीछे नहीं हटते हैं। हमारी ओर से डेवलपर के इतिहास, उसकी कार्यप्रणाली, लैंड के कागजात, पुरानी योजनाओं की स्थिति आदि का गहन अध्ययन किया जाता है। इसके बाद ही कंपनी की ओर से संबंधित डेवलपर की मार्केटिंग पार्टनर के रूप में मदद की जाती है। पूरा प्रयास यही रहता है कि हमारे पास आने वाले लोगों के सपने के साथ कोई छल न हो सके।दिव्या शर्मा, सीईओ एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, स्टार फ्यूचर इंफ्रासिटी एंड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड एडी इंटर कॉलेज, गोरखपुर से इंटर पास आउट किया। आईटीएम, गीडा, गोरखपुर से बीटेक किया। गोल्ड मेडलिस्ट इन बीटेक। वर्ष 2012 में रियल एस्टेट सेक्टर में कदम रखे। वर्ष 2014 में स्टार फ्यूचर इंफ्रासिटी एंड मार्केटिंग प्राइवेट लि। की स्थापना। वर्ष 2015 में गोरखपुर से लखनऊ में कदम रखे। 16 जुलाई 2015 को कंपनी ने पहला प्रोजेक्ट लांच किया। चार स्टेट में कंपनी अपने कदम मजबूती से जमा चुकी है। 27 ब्रांच हैं कंपनी की चार स्टेट में, 400 से अधिक कर्मचारी कार्यरत। फैमिली बैकग्राउंड पिता : गोविंद शरण लाल श्रीवास्तव (जलनिगम कर्मी, गोरखपुर) माता : आशा श्रीवास्तव (हाउसवाइफ) बेटी : ढाई वर्षीय हिमांगी शर्मा दो भाई : अभिषेक (गोवा में एलएंडटी में हेड ऑफ डिपार्टमेंट), अनिमेष (सीए की ट्रेनिंग)
रियल इस्टेट सेक्टर में मजबूती से पांव जमा रही स्टार फ्यूचर इंफ्रासिटी एंड मार्केटिंग प्राइवेट लि। दूसरों की आंखों में खुशी ला रहीं इंजीनियर दिव्या शर्मा, महिला शक्ति का बनी अद्भुत उदाहरण कंपनी स्टाफ एक नजर में अभिजीत शर्मा, चेयरमैन एंड मार्केटिंग डायरेक्टर दिव्या शर्मा, सीईओ एंड मैनेजिंग डायरेक्टर जाहिद जमाल सिद्दीकी, सेल्स डायरेक्टर आबिद जमाल सिद्दीकी, वाइस प्रेसीडेंट अभिषेक शर्मा, सेल्स हेड एप्लाइंसेस ये की अपील दिव्या की ओर से महिलाओं से अपील की गई है कि जो भी प्रोफेशन चुनें, दिल से चुनें। प्रयास यही करें कि ईमानदार तरीके से मंजिल हासिल करें। किसी भीप्रोफेशन में आने से पहले खुद का आंकलन अवश्य करें, निश्चित रूप से ऐसा करने से उन्हें कभी असफलता नहीं मिलेगी।

DAINIK JAGRAN I NEXT CONNECT MARKETING INITIATIVE

Posted By: Mukul Kumar