छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की याद में मानगो के जवाहरनगर स्थित अबुल कलाम आजाद उर्दू मिडिल स्कूल और डॉ। जाकिर हुसैन हाईस्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दैनिक जागरण की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता भी हुई। यहां मुख्य अतिथि ने लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर रोशनी डाली।

400 स्टूडेंट्स हुए शामिल

इन स्कूलों के 400 छात्र-छात्राओं ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पर निबंध लिखा। इसमें उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर का वर्णन किया। लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था। उनकी मृत्यु 11 जनवरी 1966 को को हुई थी। निबंध में छात्रों ने लाल बहादुर शास्त्री की सादगी का भी वर्णन किया और उनके दिखाए रास्ते पर चलने की बात कही। इस कार्यक्रम में खालिद इकबाल, मेहरुन्निशां, आमिर फिरदौस, अब्दुल अंसारी, जूही परवीन, शाजिया शाहीन, जैयद ताहिद आदि का योगदान रहा।

ये रहे विनर्स

अबुल कलाम आजाद उर्दू स्कूल

प्रथम- शाजिया खातून

द्वितीय- तानिया अंजुम

तृतीय - मो। आसिफ

डा। जाकिर हुसैन स्कूल

प्रथम- फरिया परवीन

द्वितीय - नाज परवीन

तृतीय - आरजू खातून

Posted By: Inextlive