-केंद्रीय तिब्बती यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल सेमिनार 30 से

-यूनिवर्सिटी के 50वें स्थापना दिवस समारोह में भी करेंगे शिरकत

VARANASI

सेंट्रल हायर तिब्बती स्टडी यूनिवर्सिटी के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर परम पावन दलाई लामा 29 दिसंबर को संस्थान में आएंगे। 30 दिसंबर को दलाई लामा भारतीय दर्शन एवं प्राच्य विद्या के 'अ माइंड इन इंडियन फिलॉसिफिकल स्कूल ऑफ थॉट एंड मॉर्डन साइंस' विषयक पर आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार को संबोधित करेंगे। इसमें वह चित्त के स्वभाव पर चर्चा करेंगे। इस संबंध में पीआर सेल के डॉ। उमेश चंद्र सिंह ने बताया कि इसके लिए सिक्योरिटी से जुड़े लोग यूनिवर्सिटी में पहुंच गए हैं। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के सहयोग में यूनिवर्सिटी के भी सुरक्षा गार्ड रहेंगे। इस दौरान इंटरनेशनल सेमिनार के अलावा स्पो‌र्ट्स ग्राउंड में गोल्डेन जुबली प्रोग्राम में परम पावन दलाई लामा शामिल होंगे। इस समारोह में केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ। महेश शर्मा भी शामिल होंगे। दो जनवरी को दलाई लामा दोपहर 12 बजे सारनाथ से गया के लिए प्रस्थान करेंगे।

कई देशों के पहुंच रहे एक्सपर्ट

इंटरनेशनल सेमिनार के आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गोखले ने बताया कि सेमिनार में फ्रांस के मनोवैज्ञानिक व दार्शनिक मिचेल बिटबॉल, अमेरिका के न्यूरोसाइंटिस्ट सियान रेमन, श्रीलंका के बुद्धिच्म विद्वान प्रो। असंघ तिलकरत्‍‌ने, कनाडा से महायान बुद्धिच्म के विद्वान थुकतेन जीम्पा, नागपुर से जैन विद्वान भानुचंद्र जैन, स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी, कोलकाता से वेदांत योग के विद्वान स्वामी आत्मप्रिया नन्द, जाधवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता के रूपाबंदो उपाध्याय, बीएचयू से न्यायशास्त्र के विद्वान सच्चिदानंद मिश्र आदि शामिल होंगे।

जुटने लगे फॉलोअर

महात्मा बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ स्थित तिब्बतेन यूनिवर्सिटी में परम पावन दलाई लामा तीन दिन रहेंगे। उनके यूनिवर्सिटी आने से पहले ही दुनिया भर से फॉलोअर्स सारनाथ पहुंचने लगे हैं। इसमें अमेरिका, फ्रांस, भूटान, लद्दाख, सिक्किम, नेपाल, वर्मा, तिब्बत सहित अन्य देशों के फॉलोअर्स शामिल हैं। ये आसपास के बौद्ध मंदिरों व मठों में डेरा जमाने लगे हैं। यही नहीं दलाई लामा की सिक्योरिटी से जुड़े लोग व खाना बनाने वाले रसोइए धर्मशाला (हिमांचल प्रदेश) से पहुंच गए हैं।

Posted By: Inextlive