खबर है कि दलाई लामा के असहिष्‍णुता के मुद्दे और बिहार चुनाव को लेकर शनिवार को दिए गए बयान पर राजनीति गर्माने लगी है। सियासत में चारों ओर इन्‍हीं के बयान की चर्चा है।

ऐसा बोले दलाई लामा
शनिवार को एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए दलाई लामा ने बिहार चुनाव पर बोलते हुए कहा था कि वहां इंसानियत की जीत हुई है। चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया कि भारत एक सहनशील देश है। कुछ लोगों का राजनीतिक हित हो सकता है, लेकिन भारत सबसे ज्यादा सहिष्णु देश है।
कांग्रेस ने किया समर्थन
दलाई लामा के इस बयान के बाद कांग्रेस ने उनके इस बयान का समर्थन किया है। इस बारे में कांग्रेस नेता शकील अहमद ने कहा कि यह सच है कि भारत के हिन्दू सहनशील हैं और धर्मनिरपेक्षता में यकीन करते हैं। हम दलाई लामा के बयान से शत प्रतिशत सहमत हैं इसमें कोई दो राय नहीं।
भाजपा के सुब्रमण्यम बोले ऐसा
वहीं भाजपा ने सुब्रमण्यम स्वामी ने दलाई लामा के बयान का विरोध करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है। कुल मिलाकर इस बयान को लेकर भारत की राजनीति धधक उठी है। अब देखना ये है कि उनका ये बयान राजनीति को आगे क्या मोड़ देगा।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma