दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार साउथ अफ्रीकी पेसर डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। स्टेन ने सोमवार को टेस्ट से अलविदा लेने की जानकारी दी। आइए जानें इस तूफानी गेंदबाज के करियर से जुड़ी रोचक बातें..


कानपुर। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। स्टेन अब सिर्फ सीमित ओवरों के खेल में नजर आएंगे। 36 साल के पेसर डेल स्टेन सिर्फ साउथ अफ्रीका के नहीं बल्कि दुनिया के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों में शुमार रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में 155 किमी/घं की स्पीड से गेंद फेंककर स्टेन ने इतिहास रच दिया था। स्टेन को उनके एग्रेशन के लिए भी जाना जाता है। खासतौर से टेस्ट क्रिकेट में वह जिस अंदाज से गेंद फेंकते थे, सामने वाला बल्लेबाज घबरा जाता था। वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज भी हैं।अफ्रीका के एक गांव में हुआ था जन्म


27 जून 1983 को साउथ अफ्रीका के एक गांव फलाबोरवा में जन्में डेल स्टेन को शुरुआत में क्रिकेट का शौक नहीं था। वह स्केटबोर्डिंग में हाथ आजमाना चाहते थे। इसके लिए वह ट्रेनिंग भी लेने लगे, मगर जब उनके माता-पिता अफ्रीका के सबसे बड़े शहर प्रिटोरिया में शिफ्ट हुए तो स्टेन का इंट्रेस्ट क्रिकेट की तरफ बढ़ा। एक बार जब स्टेन ने क्रिकेट को सीरियली लेना शुरु किया तो वह उसमें अच्छा करते गए। क्रिकेट की एबीसीडी सीखने के बाद अाखिरकार साल 2003 में स्टेन को फर्स्ट क्लाॅस डेब्यू करने का मौका मिल गया। स्टेन ने नाॅर्दन की टीम से डेब्यू किया, इसी टीम में एबी डिविलियर्स भी थे।2004 में किया टेस्ट क्रिकेट में डेब्यूडेल स्टेन ने साल 2004 में टेस्ट डेब्यू किया था। उस वक्त तक स्टेन सिर्फ 7 फर्स्ट क्लाॅस मैच खेले थे मगर अपने प्रदर्शन के दम पर देश की नेशनल टीम में जगह बनाने में भी कामयाब रहे। पहले मैच में स्टेन को 2 विकेट मिले। बता दें इसी मैच में एबी डिविलियर्स ने भी टेस्ट डेब्यू किया था। स्टेन और डिविलियर्स ने एकसाथ साउथ अफ्रीका के लिए कुल 221 मैच खेले हैं।  सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज15 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले डेल स्टेन सबसे ज्यााद टेस्ट विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज हैं। स्टेन के नाम 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट दर्ज हैं। इसमें 27 बार उन्होंने 4 विकेट लिए वहीं 26 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इसके अलावा 5 बार वह 10 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। स्टेन के बाद जिस अफ्रीकी गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए वो शाॅन पोलाॅक हैं। पोलाॅक के नाम 421 विकेट हैं।

Ind vs WI T20 : रोहित शर्मा बने सिक्सर किंग, ये हैं टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टाॅप 10 बल्लेबाजऐसा रहा है इंटरनेशनल करियरवनडे क्रिकेट की बात करें तो स्टेन के नाम 125 मैचों में 196 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी-20 की बात करें तो स्टेन ने 44 मैचों में 61 विकेट चटकाए हैं। सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्लेबाजी में भी स्टेन ने कुछ यादगार पारियां खेली हैं। स्टेन के नाम तीन इंटरनेशनल अर्धशतक हैं। वहीं वह अंतरर्राष्ट्रीय मैचों में 45 छक्के भी लगा चुके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari