Patna: एक तरफ सोनू निगम अलका याज्ञनिक शुभा मुदग्ल दलेर महेंदी तो दूसरी ओर शोभना नारायण राजन-साजन मिश्र रोनू मजुमदार मालविका सरुक्कई शिखा खरे एन राजम ने तीन दिनों में पटनाइट्स को संगीत की दुनिया में डुबोते रहे.


आडियंस को झूमने पर मजबूर कर दियागजल, नग्में और नाटकों ने तात्कालिक जीवन शैली पर सटीक संवाद किया। तीन दिनों के इस कल्चरल इवेंट की समाप्ति के मौके पर शुभा मुदग्ल और दलेर महेंदी ने गांधी मैदान में आडियंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। एक के बाद एक फिल्मी और अपने एलबम के तराने सुनाकर आडियंस की जमकर तालियां बटोरी। इस मौके पर गवर्नर डॉ। डीवाई पाटिल भी मौजूद थे। जानकारी हो कि बिहार दिवस को लेकर गांधी मैदान पिछले तीन दिनों से सुबह से रात तक कल्चरल इवेंट का गवाह बना हुआ था। अंतिम दिन सबसे अधिक उमड़ी भीड़
अंतिम दिन पटनाइट्स की संख्या काफी अधिक थी। एक साथ दो कलाकारों को सुनने के लिए लोगों की संख्या काफी अधिक थी। वहीं ग्राउंड से लेकर व्यंजन मेला तक पर भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। दूसरी ओर शिखा खरे और पद्मभूषण एन राजम की ओर से वायलिन वादन का भी आयोजन किया गया, जबकि रवींद्र भवन में नाटक जर्नी फॉर फ्रीडम और प्रेमचंद रंगालय में खराशें को दर्शकों ने खूब सराहा।

Posted By: Inextlive