रोडवेज जारी करेगा दामिनी हेल्प लाइन नंबर

महिला यात्रियों की मदद करेगा दामिनी हेल्पलाइन नंबर

8114277777 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मांग सकती हैं मदद

9 बजे सुबह से शाम 6 बजे तक काम करेगा हेल्पलाइन

नंबर को अटेंड करने के लिए हर डिपो में तैनात होगी नोडल प्रभारी

बसों में सीट न मिलने, परिचालक के अभद्रता, बस स्टैंड पर या सफर के दौरान समस्या होने पर महिला यात्री इस नंबर का कर सकेंगी प्रयोग

सभी बसों के माध्यम से इस नंबर का होगा प्रचार- प्रसार

महिला यात्री की समस्या को सुनकर नोडल अधिकारी इसका समाधान संबंधित परिक्षेत्र के अधिकारियों से कराएंगी

किसी भी तरह की समस्या होने पर महिला यात्री कर सकती है कॉल

डिपो में इस नंबर को अटेंड करने के लिए नियुक्त होगी नोडल अधिकारी

नोडल अधिकारी पीडि़ता और रोडवेज प्रबंधन के बीच मदद का काम करेंगी

Meerut। रोडवेज बसों में सफर के दौरान महिला यात्रियों की मदद के लिए रोडवेज हेल्प लाइन नंबर जारी करेगा। इसे दामिनी हेल्पलाइन नाम दिया गया है। आरएम नीरज सक्सेना ने बताया कि दामिनी हेल्प लाइन नंबर की सुविधा गत माह मुख्यालय स्तर पर शुरु की गई थी। इस पर काम चल रहा है। हेल्पलाइन नंबर को हर बस में लिखवाया जा रहा है साथ ही साथ नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

Posted By: Inextlive