ये किसने 'दंगल गर्ल' फातिमा का दिल चुराया गई थीं मकाउ वकेशन मनाने
2019-07-22T11:29:17Zआमिर खान की मूवी दंगल से बाॅलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख का दिल किसी विदेशी ने चुरा लिया है जानें कौन हैं वो
features@inext.co.in
MUMBAI: आमिर खान की मूवी दंगल में अपनी परफॉर्मेंस से फातिमा सना शेख ने लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी कि उनके चाहने वाले उनकी हर अदा के दीवाने हो गए। हालांकि, इस एक्ट्रेस का दिल जिसने जीता है उनके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे।
इन्होंने जीता फातिमा का दिल
दरअसल, यह एक्ट्रेस इस वक्त काम से ब्रेक लेकर वेकेशन पर मकाउ गई हुई है, जहां उन्हें फ्रैंको ड्रैगोन के लिखे और डायरेक्ट किए स्टेज शो 'द हाउस ऑफ डांसिंग वाटर' अटेंड करने का मौका मिला। वह वहां आर्टिस्ट्स की परफॉर्मेंस से इतनी इम्प्रेस हुईं कि हमेशा के लिए उन्हें अपनी यादों में बसाने के लिए उन्होंने उनके साथ जमकर तस्वीरें खिंचवाईं।
Happy Birthday Priyanka Chopra: आखिर कैसे मिले प्रियंका से निक जोनस
Happy Birthday Priyanka Chopra: प्यार में सर से पांव तक कैसे डूबी है ये दीवानी जाने तस्वीरों की जुबानी
'ऑन' कर लिया है अपना 'टूरिस्ट मोड'