आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट कहा जाता है। जिसकी वजह है उनकी फिल्‍में। आमिर अपनी फिल्‍मों के जरिए जो सोशल सर्विस करते हैं वो शायद ही कोई करता हो। कमाई के मामले में भी आमिर की फिल्‍में सभी को पछाड़ देती हैं। आमिर अपनी हर फिल्‍म में एक ऐसा मुद्दा उठाते हैं जो समाज को अंदर से खोखला कर रहा होता है। हाल ही में रिलीज हुई आमिर की दंगल उन्‍हीं फिल्‍मों में से एक है। यह फिल्‍म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट के स्‍ट्रगल की कहानी है। जिन्‍होंने अपनी बेटियों गीता फोगाट और बबिता कुमार को वर्ल्‍ड क्‍लास रेसलर बनाया।


2- तारे जमीन पर, डॉयरेक्टर- आमिर खान
साल 2007 में आमिर खान समाज की जड़ों से एक मुद्दा उखाड़ कर लाये। ये फिल्म बच्चों पर आधारित थी। ये फिल्म उन खास बच्चों की व्यथा को सुनाती है जो डॉयसिलेक्सिया नाम की बीमारी से पीडि़त हैं। फिल्म दिखाती है कि कैसे हर एक बच्चा अपने आप में खास होता है। हर बच्चे की एक अलग क्वालिटी होती है। बच्चों पर प्रेशर डाल कर कोई काम नहीं करवाना चाहिए। जो काम करने में उन्हें मजा आये उसे करने देना चहिए। यह भी पढ़ें : कसम से, श्रद्धा कपूर को ऐसे लुक्स में पहले कभी नहीं देखा होगा आपने

4- पीपली लाइव, डॉयरेक्टर- अनुशा रीजवी
2010 में बनी फिल्म पीपली लाइव को आमिर खान और उनकी पत्नी किरण रॉव ने प्रोड्यूस किया और अनुशा ने फिल्म को डॉयरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी भारत में किसानो और उनकी आत्महत्या पर आधारित है। जिसमें सरकार और मीडिया कैसे उस समस्या से डील कर लेते हैं दिखाया गया है। कैसे एक किसान अपना परिवार चलाता है। कैसे वो अपने बच्चों को पालता है। 83 अकादमी अवार्ड में फिल्म को बेस्ट फॉरेल लेग्युएज का अवार्ड भी मिला था। फिल्म ने विश्वभर में 40 करोड़ का कारोबार किया था जबकि फिल्म का बजट मात्र 10 करोड़ रुपये था।

5- पीके, डॉयरेक्टर- राजकुमार हिरानी
साल 2014 में बनी ये एक साइंस फिक्शन और कॉमेडी फिल्म थी। राजकुमार हिरानी के साथ आमिर ने दूसरी बार फिल्म में काम किया था। फिल्म में धर्मिक मुद्दों को उठाया गया था। पीके ने भारत के कोने-कोने में रहने वाले हर व्यक्ति पर व्यंग किया था। फिल्म बनने के बाद कई दलों ने इसका विरोध भी किया। यह भी पढ़ें : दया… इन 10 फिल्मों में तो गड़बड़ ही गड़बड़

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Prabha Punj Mishra