RANCHI (01 July): रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की पटरियां टेढ़ी-मेढ़ी हो गई हैं। इसपर ट्रेनें आती-जाती हैं तो पैसेंजर्स की जान सांसत में पड़ जाती है। इन टेढ़ी पटरियों पर कभी भी हादसा हो सकता है। शनिवार को इसी पटरी पर दिन के क्क् बजकर पैंतालीस मिनट पर हटिया-हावड़ा ट्रेन आई। इसके अलावा राजधानी एक्सप्रेस जैसी वीआइपी ट्रेनें भी इसी पटरी पर आती हैं। इस संबंध में रेलवे इंजीनियरिंग सेक्शन के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ट्रेन की पटरियां थोड़ी टेढ़ी तो हुई हैं, पर इनसे किसी हादसे की संभावना नहीं है। वहीं सीनियर डीसीएम नीरज कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है वे इस मामले को दिखवाते हैं।

---

बेपटरी हुई हैं ट्रेनें

झारखंड में ट्रेन के पटरियों से उतरने के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं। चार अप्रैल को धनबाद रेलवे डिवीजन के टनकुप्पा और वंशीनाला स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। ग्रैंड कार्ड लाइन में मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन कई ट्रेनों का परिचालन इस दौरान बाधित रहा था।

पैसेंजर ट्रेन हुई थी बेपटरी

क्म् जुलाई ख्0क्म् को कोडरमा से हजारीबाग प्रतिदिन चलनेवाली पैसेंजर ट्रेन नालाखाप में बेपटरी हो गई थी। रेलवे ट्रैक टूटा होने के कारण यह हादसा हुआ था। बाद में घंटों की मशक्कत के बाद इंजन को ट्रैक पर चढ़ाया जा सका था।

वर्जन- पटरियों के टेढ़े होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। इसे दिखवाता हूं।

नीरज कुमार, सीनियर डीसीएम

----

तापमान का असर होता है पटरियों पर

रेलवे की पटरियों पर तापमान बढ़ने का असर होता है। तापमान बढ़ने पर यह पटरियां फैल कर टेढ़ी होने लगती हैं। अभी गर्मी और बारिश की शुरआत का समय है। ऐसे में मौसम का असर इन पटरियों पर पड़ रहा है। ख्0 मई को बिहार के भागलपुर और नाथनगर के बीच पटरियों के रिअलायमेंट के लिए एक घंटे का रेल ब्लॉक रहा था।

-----

---

क्ख् ट्रेनें गुजरती हैं प्लेटफार्म नंबर एक से

रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से एक दर्जन ट्रेनें गुजरती हैं।

ट्रेन नंबर टेन का नाम

क्8म्ख्8 इंटरसिटी एक्सप्रेस (रांची हावड़ा)

क्8म्ख्म् हटिया-पटना एक्सप्रेस

क्ख्8फ्ख् गरीब रथ (धनबाद-भुवनेश्वर -रांची)

क्फ्फ्भ्ख् एलेप्पी एक्सप्रेस

क्ख्8क्7 झारखंड स्वर्ण जयंती

क्ख्ब्भ्फ् राजधानी एक्सप्रेस

क्ख्ब्फ्9 राजधानी एक्सप्रेस

क्8म्फ्क् गरीब नवाज एक्सप्रेस

क्ख्8ख्भ् संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

क्8म्0ख्ब् हटिया पटना

भ्8म्भ्क् रांची लोहरदगा पैसेंजर

भ्क्म्भ्फ् रांची बड़कीचांपी पैसेंजर

फैक्ट एंड फिगर

- भ् प्लेटफार्म हैं रांची रेलवे स्टेशन में

- क्908 में शुरु हुआ था यहां ट्रेनों का परिचालन

- ख्009 में इसका पुनर्निर्माण किया गया था

ब्0,000 पैसेंजर औसतन प्रतिदिन इससे होकर आना-जाना करते हैं

क्907 के नवंबर में रांची- पुरुलिया नैरो गेज लाइन के साथ रांची रेलवे मैप पर आया था।

---

Posted By: Inextlive