पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम के इतिहास में अनिल दलपत के बाद पाक की ओर से खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया को लेकर पूर्व क्रिकेटर व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर के बयान के कारण छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हे। अब दानिश कनेरिया ने अपने ताजा ट्वीटस में पाक सरकार व क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली (एएनआई)। क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और देश की सरकार पर ताजा आरोप लगाते हुए कहा कि खेल से बैन होने के बाद किसी ने उन्‍हें मदद की पेशकश नहीं की। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पाकिस्तान की सरकार ने उनकी स्थिति के संबंध में कार्रवाई नहीं की, तो दुनिया को यह साबित करने का मौका मिलेगा कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। कनेरिया को इंग्लिश क्लब एसेक्स के लिए खेलते हुए स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था।

It is fact that I didn&यt get any support from @pid_gov or @TheRealPCB after the ban and my acceptance, where as other players in similar situation play for Pak with a support from PCB and honoured. Any drawn conclusion on this matter would prove @shoaib100mph claim as right. 1/n

— Danish Kaneria (@DanishKaneria_) December 28, 2019


कनेरिया का ट्वीट
कनेरिया ने ट्वीट किया, 'यह एक तथ्य है कि प्रतिबंध और मेरी स्वीकृति के बाद मुझे @pid_gov या @TheRealPCB से कोई समर्थन नहीं मिला, जबकि ऐसी ही स्थिति में अन्य खिलाड़ी पीसीबी के समर्थन से पाक के लिए खेलते आए व सम्‍मानित हुए हैं। इस मामले पर कोई भी निष्कर्ष निकालना साबित करेगा कि @shoaib100mph का दावा सही है।' पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गुरुवार को पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में दानिश कनेरिया से बर्ताव के बारे में खुलासा किया था। पाकिस्तानी पेसर अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों ने कनेरिया के साथ खाना खाने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया क्योंकि वह हिंदू था।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले दूसरे हिंदू
हालांकि, कनेरिया ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के लोगों ने उनके साथ कोई भेदभाव नहीं किया है, और स्थिति को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा हैंडल किए जाने की जरूरत बताई। 'पाकिस्तान के लोगों ने कभी भी धर्म के आधार पर मेरे साथ भेदभाव नहीं किया। मुझे गर्व है कि मैं ईमानदारी के साथ पाकिस्तान के लिए खेला। अब, यह मेरे देश की सरकार के हाथों में है @pid_gov @ImranKhanPTI और @RealPCB मेरी किस्मत का फैसला करने के लिए', कनेरिया ने ट्वीट किया। 'अब मेरी बात पर @pid_gov और @TheRealPCB से किसी भी निष्क्रियता पर दुनिया को यह साबित करने का मौका मिलेगा कि मेरे साथ भेदभाव किया जा रहा है। @ImranKhanPTI को इस मुद्दे पर दूसरों को राजनीति करने का एक भी मौका नहीं देना चाहिए। उनके लिए कोर्स करेक्शन करने का समय है,' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा। उनतीस वर्षीय कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट खेले थे और अनिल दलपत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में शामिल होने वाले वे दूसरे हिंदू हैं।

Posted By: Shweta Mishra