पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया से जुड़ा विवाद इन दिनों काफी चर्चा में है। कनेरिया के साथी क्रिकेटर रहे शोएब अख्तर ने खुलासा किया है कि हिंदू होने के चलते कनेरिया के साथ पाक क्रिकेट टीम में काफी दुर्व्यवहार होता था। आइए जानें पाकिस्तान के लिए कितने हिंदू क्रिकेटरों ने मैच खेला...


कानपुर। पाकिस्तान के लिए 10 साल तक क्रिकेट खेलने वाले दानिश कनेरिया ने अब जाकर खुलासा किया कि, हिंदू होने के चलते पाक क्रिकेट टीम में उनके साथ गलत व्यवहार किया जाता था। वैसे इस रहस्य से पर्दा उठाया है कनेरिया के साथी खिलाड़ी रहे पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने। शोएब ने पाकिस्तान में एक टीवी शो के दौरान बताया था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कनेरिया को हिंदू होने के चलते न जाने क्या-क्या सहना करना पड़ता था। शोएब के इस खुलासे के बाद कनेरिया भी अब खुलकर सामने आ गए हैं। कनेरिया ने भी कबूला सच


39 वर्षीय दानिश कनेरिया ने शुक्रवार को शोएब अख्तर की बात से रजामंदी जताते हुए कहा कि, अख्तर ने जितना कुछ बताया सब सच है। इस लेग स्पिनर ने कहा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भीतर उनके हिंदू होने के कारण उनके खेलने के दिनों में भेदभाव किया जाता था, ये बात बिल्कुल सच है। हालांकि, उन्होंने लोगों से इस मुद्दे का राजनीतिकरण न करने का आग्रह किया है। एक बयान में, कनेरिया ने यह भी खुलासा किया है कि वह अभी भी संघर्ष कर रहे हैं। यही नहीं कनेरिया ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से उन्हें "गंदगी से बाहर निकालने" का आग्रह भी किया।पाकिस्तान कैसे पहुंचे दानिश कनेरिया

दानिश कनेरिया का जन्म 16 दिसंबर 1980 को कराची के एक गुजराती परिवार में हुआ था। कनेरिया के पूर्वज मूल रूप से गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं। मगर दानिश के माता-पिता पाकिस्तान जाकर बस गए और यहीं दानिश का पालन-पोषण हुआ। दानिश जब बड़े हुए तो उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया। हिंदू होने के चलते दानिश को पाक टीम में आने में थोड़ी बहुत तकलीफ जरूर हुई। मगर दानिश के गाॅड फादर बने राशिद लतीफ। राशिद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच रहे हैं, उन्होंने कनेरिया के क्रिकेटिंग करियर में काफी बड़ा रोल अदा किया।पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर

दानिश कनेरिया ने साल 2000 में इंग्लैंड के खिलाफ फैसलाबाद में टेस्ट डेब्यू किया था। बेहतरीन स्पिनर रहे कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए करीब 10 साल तक क्रिकेट खेला, जिसमें उन्होंने 61 टेस्ट मैच खेले। दानिश ने अपने टेस्ट करियर में सर्वाधिक 261 विकेट लिए हैं। यही नहीं वह पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज भी हैं। हालांकि साल 2012 में ईसीबी ने कनेरिया को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया और उन पर जीवन भर के लिए प्रतिबंध लगा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वाले दूसरे हिंदू क्रिकेटर का करियर यहीं खत्म हो गया।पहला हिंदू क्रिकेटर जो पाक टीम से खेलापाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पहले हिंदू क्रिकेटर अनिल दलपत थे, जोकि दानिश कनेरिया के चाचा भी थे। अनिल दलपत ने साल 1984 में टेस्ट डेब्यू किया और पाक क्रिकेट टीम के लिए 9 टेस्ट और 15 वनडे खेले। हालांकि अनिल अपने भतीजे कनेरिया की तरह ज्यादा पाॅपुलर नहीं हो पाए। अनिल विकेटकीपर बल्लेबाज थे जिन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में कुल 254 रन ही बनाए। दलपत ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच 1986 में खेला था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari