आपने टेक्‍नोलॉजी के माध्‍यम से एक से बढ़कर एक नमूने देखे होंगे. टेक्‍नोलॉजी में दिन-प्रतिदिन हो रही तरक्‍की से आम जनता को सहूलियत मिल रही है उससे सभी यह उम्‍मीद करते हैं कि टेक्‍नोलॉजी के विकास का क्रम यूं ही लगातार चलता रहे. इसी राह पर चलते आइये जानें एक खबर...


43 टेराबाइट पर सेकेंट डाटा ट्रांसफर

डेनमार्क के शोधकर्ताओं ने रिकॉर्ड गति पर डाटा ट्रांसफर का दावा किया है. शोधकर्ताओं ने सिंगल ऑप्टिकल फाइबर की मदद से 43 टेराबाइट प्रति सेकेंड की गति से डाटा ट्रांसफर किया. टेक्निकल यूनिसर्विटी ऑफ डेनमार्क (डीटीयू) के शोधकर्ताओं ने इस रिकॉर्ड गति के लिए एक नए प्रकार के ऑप्टिकल फाइबर का इस्तेमाल किया है. शोधकर्ताओं ने 43 टेराबाइट की गति के साथ कार्लस्रह इंस्टीट्यूट फॉर टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
32 टेराबाइट पर सेकेंड पुराना रिकॉर्ड
जर्मन शोधकर्ताओं की टीम ने इससे पहले 32 टेराबाइट प्रति सेकेंड की गति का रिकॉर्ड बनाया था. इंटरनेट प्रयोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए डाटा ट्रांसफर की गति को लेकर एक वैश्विक प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है. इंटरनेट प्रयोक्ताओं की संख्या में सालाना 40-50 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है.
इंटरनेट में यूज होने वाली इनर्जी एक बड़ा प्रश्न
शोधकर्ताओं का कहना है कि इसके अतिरिक्त इंटरनेट में इस्तेमाल होने वाली ऊर्जा भी एक बड़ा प्रश्न है. मानव निर्मित कार्बन उत्सर्जन में इंटरनेट की हिस्सेदारी 2 फीसदी है. इंटरनेट के प्रयोगकर्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसी तकनीक को बढ़ावा देना जरूरी है जिससे गति को बढ़ाते हुए ऊर्जा की खपत को कम किया जा सके.

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari