जहीर खान की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के अर्धशतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने मंगलवार को यहां आइपीएल-8 में चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराकर लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा.


जहीर (2/9) और एल्बी मोर्केल (2/21) की धारदार गेंदबाजी से सुपरकिंग्स को छह विकेट पर 119 रन पर रोकने के बाद डेयरडेविल्स ने अय्यर (नाबाद 70) के उम्दा अर्धशतक की मदद से 16.4 ओवर में चार विकेट पर 120 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. शहबाज नदीम ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.


अय्यर ने 49 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का जडऩे के अलावा युवराज सिंह (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन जोडक़र टीम की जीत की राह आसान की. प्ले ऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली ने इसके साथ ही चेन्नई में सुपरकिंग्स के खिलाफ एक रन की हार का बदला भी चुकता कर लिया. डेयरडेविल्स हालांकि अब भी 13 मैचों में 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर है, जबकि सुपरकिंग्स 13 मैचों में 16 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे डेयरडेविल्स की शुरुआत भी खराब रही. उसने तीसरे ओवर में ही क्विंटन डि काक (03) का विकेट गंवा दिया. पांडे ने अपने अगले ओवर में कप्तान जेपी डुमिनी (06) को भी बोल्ड कर दिया. अय्यर और युवराज ने आठवें ओवर में टीम के 50 रन पूरे किए. पवन नेगी ने युवराज को डीप मिडविकेट पर मोहित के हाथों कैच करा दिल्ली को तीसरा झटका दिया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. डेयरडेविल्स को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए सिर्फ 25 रन की दरकार थी. अय्यर ने नेगी पर लगातार दो चौके लगाए. मोर्केल (06) ने भी इस स्पिनर पर छक्का जडक़र टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया, लेकिन इसी ओवर में पांडे को कैच दे बैठे. अय्यर ने जडेजा पर चौका और फिर एक रन के साथ जीत की औपचारिकता पूरी की.इससे पहले सुपरकिंग्स की ओर से सिर्फ फाफ डु प्लेसिस (29) और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (27) ही 20 से अधिक रन की पारी खेल पाए.  धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन धीमी पिच पर उनका यह दांव नहीं चला. दिल्ली की सटीक गेंदबाजी के सामने टीम पावरप्ले (पहले छह ओवर) में एक विकेट पर 16 रन ही बना सकी जो आइपीएल-8 का पावर प्ले का सबसे कम स्कोर है. नदीम ने ड्वेन स्मिथ को पारी का पहला ओवर मेडन फेंका, जबकि जहीर के अगले ओवर में भी सिर्फ एक रन बना.

ब्रैंडन मैकुलम ने अपनी 11 रन की पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 6000 रन भी पूरे किए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए. स्मिथ ने 24 गेंद में 18 रन बनाए. सुरेश रैना (11) भी जल्द पवेलियन लौट गए, जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 46 रन हो गया. डु प्लेसिस और कप्तान धौनी ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने धीमी पिच पर स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी और 15 ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 83 रन तक पहुंचाया. डु प्लेसिस ने 23 गेंद में तीन चौकों से 29 रन बनाए. ड्वेन ब्रावो (08) ने संधू पर छक्का जडक़र टीम का स्कोर 18वें ओवर में 100 रन के पार पहुंचाया, लेकिन इसी ओवर में मिड ऑफ पर डुमिनी को कैच दे बैठे. धौनी भी अगले ओवर में जहीर का शिकार बने. उन्होंने अपनी पारी में 24 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth